World Cup 2023 SA vs NED Highlights: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर जीता मैच
World Cup 2023 SA vs NED Highlights: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा मैच रहा। जिसे नीदरलैंड्स ने 38 रन से जीत लिया है।;
World Cup 2023 SA vs NED Highlights: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 15 वां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टेंबा बावुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयारी अधूरी रही। स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में, नीदरलैंड्स की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी थी। जिसे नीदरलैंड्स ने जीत के साथ पूरा किया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नीदरलैंड्स ने अपने दोनों मैच में एक भी मैच नहीं जीते थे। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भी दो मैच खेले थे और दोनो मैच में जीत हासिल की थी। प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड्स दसवें नम्बर पर थी। वहीं साउथ अफ्रीका दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर थी। लेकिन आज के मैच में जीत ने नीदरलैंड को एक स्थान ऊपर पहुंचा दिया है। साउथ अफ्रीका यथास्थान बनी हुई है। नीदरलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसके बाद 43 ओवर में 245 रन का लक्ष्य बनाने में सफल रही। रनचेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 207 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिससे यह मैच नीदरलैंड ने 38 रन से जीत लिया है। यह जीत नीदरलैंड के लिए बहुत ही खास है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करके दिखाया है। साउथ अफ्रीका टीम को 38 रन से हराकर नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में जीत का डंका बजा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, नीदरलैंड्स टीम ने 245 के स्कोर पर बनाया। रन चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 207 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिससे 38 रन से नीदरलैंड ने यह मैच जीत लिया है।
41 वें ओवर डालने लोगान वैन बीक क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 191 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। 42 वें ओवर के लिए बटस डी लीडे क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 43 वे ंओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर केशव महाराज आउट हो गए। केशव 40 रन का पारी खेल चुके थे। वैन बीक के नाम यह तीसरी सफलता रही। इस विकेट से साथ साउथ अफ्रीका मैच से भी हाथ धो बैठी।
37 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 38 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 39 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 184 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
35 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। 166 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। 36 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, कागिसो रबाडा क्रीज आउट हो गए। 6 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 169 के स्कोर पर है।
32 वें ओवर के लिए वैन डर मार्वे क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए केशव महाराज और कोएटजी पर मौजूद है। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर डालने लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर में पहली गेंद पर कोएटजी आउट हो गए। 22 रन की पारी 23 गेंद में खेलकर आउट हो गए। कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 155 के स्कोर पर है।
29 वें ओवर के लिए लोगेन वैन बीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए रोलेफ वैन डर मार्वे क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 31 वें ओवर के आखिरी गेंद पर डेविड मिलर का विकेट गिरा। ये सफलता नीदरलैंड के लिए बहुत बड़ी है।
26 वें ओवर के लिए बास डी लीडे क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। डेविड मिलर और कोएटज़ी बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज पर मौजूद है। 27 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। डेविड मिलर 29 रन की पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद है। 28 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 129 के स्कोर पर 6 विकेट के नुकसान पर पहुंची है।
24 वें ओवर में रोलेफ वैन डर मार्वे आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 25 वें ओवर में पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए। ओवर के आखिरी गेंद पर नीदरलैंड्स को छठवीं सफलता मिली। मार्को यानसन को आउट करके साउथ अफ्रीका को छठवां झटका दिया। 25 गेंद में 9 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली साउथ अफ्रीका 109 के स्कोर पर है।
20 वें ओवर के लिए रोलेफ़ वैन डर मार्वे क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 21 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज़ पर आए। इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर का लिए वैन डर मार्वे क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 23 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 100 रन का आंकड़ा साउथ अफ्रिका ने पार कर लिया है।
19 वें ओवर के लिए लोगान वैन वीक क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर नीदरलैंड्स को पांचवीं सफलता मिली। 28 रन की पारी 28 गेंद में खेलकर आउट हो गए। मार्को यानसन क्रीज पर आएं इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 89 का स्कोर पर है।