ICC ODI World Cup History: वनडे विश्व कप का क्या है इतिहास, कब और कैसे हुई शुरुआत, कौन टीम बनी सबसे ज्यादा बार चैंपियन
ICC ODI World Cup History: क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। सभी दिग्गज टीमें जोरदार तैयारी के बाद विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची हैं और इसलिए इस बार के विजेता को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
ICC ODI World Cup History: गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ आज अहमदाबाद में वनडे विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। भारत इससे पूर्व संयुक्त मेजबानी में विश्व कप का आयोजन कर चुका है मगर यह पहला मौका है जब भारत अपने दम पर वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। सभी दिग्गज टीमें जोरदार तैयारी के बाद विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची हैं और इसलिए इस बार के विजेता को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
इस बार विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आज विश्व कप की शुरुआत के मौके पर वनडे विश्व कप का इतिहास जानना भी जरूरी है। 1975 में विश्व कप की शुरुआत के बाद 50 ओवरों के विश्व कप का यह 13वां संस्करण होगा। भारत अभी तक दो बार विश्व कप जीतने में कामयाब रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे अधिक पांच बार विश्व कप की चैंपियन बन चुकी है।
शुरुआती दोनों विश्वकप वेस्टइंडीज ने जीते
आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन हर चार वर्ष पर किया जाता है और इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी। 1975 में हुए पहले विश्व कप में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका की टीमें शामिल थीं। शुरुआत में वनडे विश्व कप 60 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता था। शुरुआत के समय विश्व कप पारंपरिक सफेद कपड़ों में लाल गेंद से खेला गया था मगर अब सबकुछ बदल चुका है।
1975 में वनडे विश्व कप की शुरुआत के समय वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत थी। क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली इस टीम ने उस समय विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा रखी थी। इसी का नतीजा था कि वेस्टइंडीज की टीम 1975 और 1979 में लगातार दो विश्व कप जीतने में कामयाब रही थी।
1983 में भारत ने किया था कमाल
वेस्टइंडीज की जीत का सिलसिला 1983 में पहली बार भारत ने तोड़ा था। 1983 में कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की मजबूत टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी। 1983 में विश्व कप के फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। भारत की ओर से श्रीकांत ने 38 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के लिए एंडी रॉबर्ट्स ने तीन विकेट लिए थे। मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग को 2-2 विकेट मिले थे।
वेस्टइंडीज की मजबूत बल्लेबाजी के सामने यह लक्ष्य काफी आसान माना जा रहा था। विव रिचर्ड्स तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे,लेकिन वे 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज की पूरी पारी पटरी से उतर गई।
इसी का नतीजा था कि वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 43 रनों से जीत हासिल करते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया था।
1987 में भारत और पाक ने किया था आयोजन
शुरुआती दिनों में वनडे विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में ही किया गया था मगर 1987 में पहली बार विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड से बाहर भारत और पाकिस्तान में किया गया था। 1987 में पहली बार सभी टीमें रंगीन कपड़ों में मैदान में उतरीं और उस विश्व कप में सफेद गेंद का इस्तेमाल किया गया था।
1987 में विश्व कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया और विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या भी 8 से बढ़कर 12 हो गई थी। 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। 1975, 1979, 1983 में यह टूर्नामेंट प्रुडेंशियल कप के नाम से आयोजित किया गया था मगर बाद में 1999 में इसका नाम बदलकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप रखा गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच बार बनी चैंपियन
भारत में इस बार विश्व कप के 13 वे संस्करण का आयोजन किया गया है। अभी तक विश्व कप के 12 टूर्नामेंट आयोजित किया जा चुके हैं और इस दौरान आस्ट्रेलिया की टीम सर्वाधिक पांच बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बार विश्व कप की उपविजेता भी रही है। 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दो-दो बार विश्व कप जीतने में कामयाब रही हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने 1975 और 1979 में शुरुआती दोनों विश्व कप जीते थे जबकि टीम इंडिया 1983 के बाद 2011 में विश्व कप विजेता बनने में कामयाब हुई थी। कपिल देव के बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कमाल दिखाया था।
पाकिस्तान,श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों ने एक-एक बार विश्व कप जीता है। 2019 में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व खिताब जीता था। न्यूज़ीलैंड टीम 2015 और 2019 में विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी मगर दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।