IND vs AUS World Cup Final Highlights: 140 करोड़ भारतवासियों का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीता विश्व खिताब
IND vs AUS World Cup Final Highlights: क्रिकेट महाकुंभ का आखिरी फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत अपने खिताबी जंग में 6 विकेट से हर गई। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीत हासिल की है।;
IND vs AUS World Cup Final Highlights: विश्व कप 2023 टूर्नामेंट की समाप्ति भारत के हर के साथ हुई। क्रिकेट के इस महात्योहर का आखिरी मुकाबला आज खेला गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले में 2003 के बाद एक बार फिर आमने सामने थी। भारत अपनी तीसरी जीत और ऑस्ट्रेलिया छठवीं जीत के लिए मुक़ाबला कर रही थी। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां 1लाख 30 हजार भारतीय फैंस के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों से चैम्पियन बनने का मौका छीन लिया।
यहां देखें प्लेइंग 11
भारत अपरिवर्तित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया अपरिवर्तित प्लेइंग 11 - ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कैप्टन), एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जिसका कारण शाम को ओस बताया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी में बहुत ही खराब प्रदर्शन दिया। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 40 के ऊपर स्कोर बना पाए। जिनमे कैप्टन रोहित शर्मा (47), विराट कोहली(52) और केएल राहुल(66) का स्कोर था। वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट की हैट्रिक ली थी। भारत 50 ओवर में ऑल आऊट होकर 240 रन बना पाया था। ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम 4 विकेट के नुकसान पर ट्रैविस हेड के शतक(137) और मार्नस लाबूशेन(58) के स्कोर से आसानी से लक्ष्य को हासिप करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ट्रैविस हेड के नाम रहा। भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने से एक और बार रह गया। अब अगले 5 साल भारत को इंतजार करना पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का फैसला टॉस जीतकर पहले गेंदबाजडी करने का सही रहा। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए। 240 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती 10 ओवर में अपना 3 विकेट गवां दिया। लेकिन फिर ट्रैविस हेढ ने एक छोर से मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब ले गई। अंत में 4 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को पूरा कर लिया। छठवीं बार ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बनने में सफल रहा।
ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही दो रन लेकर ऑस्ट्रेलिया को छठवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता दिया है।
43 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर ट्रैविस हेड के विकेट मिला। 137 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए।
43 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, पहली गेंद पर 2 रन लिए। दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगाया। तीसरी गेंद पर 1 रन मिला। जीत से 2 रन दूर है।
42 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिले। यह ओवर बहुत ही शानदार रहा।
41 वें ओवर के लिए मोहम्म सिराज क्रीज पर आए, मार्नस के चौके के साथ 5 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 230 के स्कोर पर है। जीत से 11 रन दूर है।
40 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक पूरा हुआ। 99 गेंदो पर 52 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 225 के स्कोर पर है।
39 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त सिंगल के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया 219 के स्कोर पर है।
38 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस हेड ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 214 के स्कोर पर है।
37 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में ट्रैविस हेड के छक्के से 200 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। 150 रन की साझेदारी मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 204 के स्कोर पर है।