ICC Rankings : शाहीन शाह अफरीदी फिर बने नंबर वन वनडे गेंदबाज, T20 में भारत के संजू सैमसन ने लगाई छलांग
ICC Rankings : पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिर नंबर वन वनडे गेंदबाज बन गए हैं।
ICC Rankings : पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिर नंबर वन वनडे गेंदबाज बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज से बादशाहत छीन ली है। भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज अब नंबर तीन के स्थान पर पहुंच गए हैं।
शाहीन शाह अफरीदी अभी तक नंबर चार की स्थान पर थे मगर उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए फिर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है। भारत में पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान अफरीदी ने बादशाहत खो दी थी मगर एक साल बाद फिर वे नंबर वन पर पहुंच गए हैं।
अफरीदी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की इस छलांग के पीछे हाल में किया गया उनका शानदार प्रदर्शन है। अफरीदी ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 12.62 के औसत से 8 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन का ही उन्हें इनाम मिला है और उन्होंने दूसरे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
शाहीन अफरीदी के गेंदबाजी में टॉप पर पहुंचने का मतलब है कि अब वनडे रैंकिंग की बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है। बल्लेबाजी के मामले में बाबर आजम नंबर वन की पोजीशन पर हैं और अब गेंदबाजी के मामले में अफरीदी नंबर वन पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी मेंटईम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
रैंकिंग में कुलदीप यादव चौथे स्थान पर
यदि भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो भारत के तीन खिलाड़ियों कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने टॉप रैंकिंग में स्थान बनाया है। उत्तर प्रदेश में कानपुर के रहने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह छठे नंबर पर हैं। मोहम्मद सिराज संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर काबिज हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच वनडे विश्व कप में पिछले साल 19 नवंबर को खेला था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह ने किसी भी वनडे मैच में हिस्सा नहीं लिया है। यही कारण है कि उनकी वनडे रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
T20 में संजू सैमसन ने लगाई छलांग
अब बात यदि टी 20 की की जाए तो भारत के संजू सैमसन ने टी 20 की बैटिंग रैंकिंग में लंबी चलांग लगाई है। संजू सैमसन 27 स्थान ऊपर चढकर 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही चार मैचों की टी 20 सीरीज के दो मैच अभी तक खेले जा चुके हैं और इनमें मुकाबला एक-एक की बराबरी पर है। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शतक ठोका था जबकि दूसरे मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे।।
टी 20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है और श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा चार पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के रवि बिश्नोई को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वे छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।