T20 World Cup Points Table: अब विश्व कप में अंक तालिका की यह है स्थिती, जानें किन टीम के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद

T20 World Cup Points Table: अभी ग्रुप 1 में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। जबकि ग्रुप 2 में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम और दूसरे स्थान पर भारतीय टीम मौजूद है।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-10-31 17:36 IST

T20 World Cup 2022 Points Table (Social Media)

T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 विश्व कप में 16 अक्टूबर से मैच खेलें जा रहे हैं, जबकि सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से हो रहे है, तो वहीं इस विश्व कप का फाइनल मैच 13 नवम्बर को खेला जाना है। इस विश्व कप में 30 ऑक्टूबर तक सभी टीम अपने-2 तीन मैच खेल चुकी है। आपको बता दें की दोनों ग्रुप में सबसे ऊपर रहने वाली 2-2 टीम विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंचेगी। सभी टीम के तीन-तीन मैच खेलने के बाद अंक तालिका के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बहुत हद तक सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। अभी ग्रुप 1 में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। जबकि ग्रुप 2 में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम और दूसरे स्थान पर भारतीय टीम मौजूद है। इन 4 टीम की विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुंचने की ज्यादा संभावना है।

अंक तालिका में ग्रुप 1 की स्थिती

इस समय सभी टीम के 3-3 मैच होने के बाद इस ग्रुप 1 में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम 3 मैच में 2 जीत और 1 बारिश की वजह से रद्द मैच होने के बाद 5 अंक और +3.850 रन रेट के साथ मौजूद है। जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम तीन मैच में 1 जीत 1 हार और एक रद्द मैच खेलने के बाद 3 अंक और +0.239 रन रेट के साथ मौजूद है। जबकि तीसरे स्थान पर आयरलैंड की टीम 3 मैच में 1 जीत 1 हार और 1 मैच रद्द होने के बाद टीम 3 अंक व -1.169 के रन रेट के साथ है। तो वही ऑस्ट्रेलिया भी 3 मैच में 1 जीत, 1 हार और 1 रद्द मैच होने के बाद 3 अंक -1.555 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। जबकि श्रीलंका 3 मैच में 1 जीत 2 हार से 2 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। तो वहीं अफ़गानिस्तान 3 मैच में 1 हार 2 रद्द से 2 अंक लेकर सबसे नीचे 6वें स्थान पर मौजूद है।

अंक तालिका में ग्रुप 2 की स्थिती

इस समय सभी टीम के 3-3 मैच होने के बाद इस ग्रुप 2 में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैच में 2 जीत और 1 रद्द से 5 अंक और +2.772 के रन रेट के साथ मौजूद है। जबकि दूसरे स्थान पर भारत 3 मैच में 2 जीत और 1 हार से 4 अंक और +0.844 के रन रेट के साथ मौजूद है। तो वही तीसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम भी 3 मैच में 2 जीत 1 हार से 4 अंक और -1.533 के रन रेट के साथ मौजूद है। तो चौथे स्थान पर जिम्बाब्वे की टीम 3 मैच में 1 जीत 1 हार और 1 रद्द से 3 अंक लेकर के मौजूद है। जबकि पाकिस्तान की टीम 3 मैच में 1 जीत और 2 हार से 2 अंक लेकर के पांचवें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं नीदरलैंड की टीम 3 मैच में तीन हार के साथ बीना कोई अंक लिए प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 6वें स्थान पर मौजूद है।

Tags:    

Similar News