SL vs NAM Match Highlights: नामीबिया ने पहले ही मैच में किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका की 55 रनों से करारी हार

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-10-16 09:06 IST
Live Updates - Page 2
2022-10-16 04:58 GMT

SL vs NAM Live Score: नामीबिया को लगा चौथा झटका, कप्तान इरास्मस 20 रन बनाकर आउट

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में नामीबिया का संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 12वें ओवर में टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्पिनर हसरंगा की गेंद पर बॉउंड्री मारने के चक्कर में इरास्मस डीप-मिडविकेट पर खड़े गुनाथिलाका को कैच दे बैठे। इरास्मस ने 24 गेंद पर 20 रन बनाए। 

2022-10-16 04:51 GMT

SL vs NAM Live Score: नामीबिया का 10 ओवर के बाद 59 रन पर तीन विकेट, कप्तान क्रीज पर मौजूद

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में नामीबिया की टीम शुरूआती झटकों से मैच में पिछड़ती नज़र आ रही है। शुरूआती 10 ओवर के खेल में नामीबिया ने सिर्फ 59 रन बनाए और अपने तीन विकेट गंवा दिए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नामीबिया को पावरप्ले में ही विकेट बड़े झटके लग गए। पॉवरप्ले के खेल में ही नामीबिया ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। अब टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और स्टीफन बार्ड क्रीज पर मौजूद है।  

2022-10-16 04:39 GMT

SL vs NAM Live Score: नामीबिया को लगा तीसरा झटका, 6 ओवर के बाद स्कोर 43 रन

नामीबिया की टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बेहद ख़राब शुरुआत हुई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नामीबिया को पावरप्ले में ही विकेट बड़े झटके लग गए। दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका को दिलाई पहली सफलता। तेज़ गेंदबाज़ करुणारत्ने ने नामीबिया को तीसरा झटका दिया।   

2022-10-16 04:31 GMT

SL vs NAM Live Score: नामीबिया को लगा तीसरा झटका, 5 ओवर के बाद स्कोर 36 रन

नामीबिया की टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बेहद ख़राब शुरुआत हुई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नामीबिया को पावरप्ले में ही विकेट बड़े झटके लग गए। दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका को दिलाई पहली सफलता। तेज़ गेंदबाज़ करुणारत्ने ने नामीबिया को तीसरा झटका दिया।   

2022-10-16 04:12 GMT

SL vs NAM Live Score: नामीबिया की ख़राब शुरुआत, 6 रन पर गिरा पहला विकेट

श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में नामीबिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की। टीम के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा ने अपने पहले ही ओवर में टीम को पहली सफलता दिलाई। नामीबिया के ओपनर बल्लेबाज़ माइकल वैन लिंगेन सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। 

Tags:    

Similar News