ICC U-19 WC का ब्रैंड एम्बेसडर बना न्यूजीलैंड का ये हरफनमौला खिलाड़ी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

Update: 2017-10-05 11:13 GMT
ICC U-19 WC का ब्रैंड एम्बेसडर बना न्यूजीलैंड का ये हरफनमौला खिलाड़ी

दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण 13 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड तीसरी बार इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

ब्रैंड एम्बेसडर बनने के बाद एंडरसन ने कहा, "एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैंने दो बार इस विश्व कप में हिस्सा लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट का यह पहला मील का पत्थर है। आप घरेलू क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट की तरफ बढ़ते हैं। यह करियर का बेहद जरूरी पड़ाव है।"



उन्होंने कहा, "हमारे देश में एक बार इसका आना अच्छी बात है। हम इस दौरान उन प्लेयर्स को देखेंगे जो जाने-पहचाने नहीं हैं लेकिन आगे चल कर बड़े नाम बन सकते हैं। 2010 में मैंने पहली बार इसी टूर्नामेंट में अपने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेली थी।"

आईसीसी की टूर्नामेंट आयोजक समिति के मुखिया क्रिस टेटले ने कहा, "कोरी को हमारे साथ जोड़ना सही फैसला है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप से निकले हुए हैं और न्यूजीलैंड से ही आते हैं। यह वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी अहम है और इसमें हमारा निवेश काफी कारगर साबित हुआ है। समय-समय पर इसमें से कई शीर्ष खिलाड़ी निकलते हैं।"

यह भी पढ़ें ... सहवाग बोले- सचिन 40 की उम्र तक खेल सकते हैं, नेहरा क्यों नहीं ?

इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और केन्या को ग्रुप-ए में रखा गया है। तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड और नामीबिया को जगह मिली है। दो बार की विजेता पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को ग्रुप-डी में रखा गया है।

हर ग्रुप में से शीर्ष दो टीमें अगले दौर में जगह बनाएंगी। आस्ट्रेलिया और भारत ने तीन-तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है। पाकिस्तान दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहा है। वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने दो बार यह वर्ल्ड कप जीता है।

यह भी पढ़ें ... फीफा : भारत की अंडर-17 टीम के पहले मैच में मौजूद होंगे PM मोदी !

Tags:    

Similar News