T20 World Cup Women: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले जानें प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सब कुछ

T20 World Cup IND vs PAK: महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज 10 फरवरी से हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले विश्वकप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2023-02-12 14:03 IST

ICC Women T20 World Cup 202 IND vs PAK Match (Photo: Social Media)

ICC Women T20 World Cup 202 IND vs PAK: महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज 10 फरवरी से हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले विश्वकप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी। यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे होगी। यह दोनों चिर प्रतिद्वंदि टीमें टूर्नामेंट में शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ कर रही है। जानिए भारत पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड आंकड़े, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट आदि।

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना के चोटिल होने के कारण मैच से बाहर होने की बुरी खबर सामने आई है। स्मृति मंधाना इस मैच में अपनी उंगली की चोट के चलते टीम से बाहर हो सकती हैं। आपको बता दें स्मृति मंधाना टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके बाहर हो जाने से टीम की बैटिंग की गहराई का कम होना निश्चित है।

IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की है। तो वहीं पाकिस्तान ने तीन मैच में जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी होने के कारण इस मैच में भी भारत के जीतने चांस ज़्यादा दिखाई दे रहे हैं।

IND vs PAK मैच पिच रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है। जिसके बाद भी यहां हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद नहीं की जा सकती है। क्योंकि खेल आगे बढ़ने के साथ ही पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होने लगती है। यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए जीत प्रतिशत ज़्यादा अच्छा है।

IND व PAK की संभावित प्लेइंग 11

भारत - यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव और शिखा पांडे।

पाकिस्तान - सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू।

Tags:    

Similar News