Ind vs Eng Women's T20 World Cup : इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हराया, मंधाना और ऋचा की तूफानी पारी गई बेकार
Ind vs Eng Women's T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है। भारत को इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी।
Ind vs Eng Women's T20 World Cup: टी-20 महिला वर्ल्ड कप में आज (18 फ़रवरी) भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम (England team) ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने सबसे अधिक 50 रनों (42 गेंद) की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि, एमी जोन्स (Amy Jones) ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया से रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके। लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 11 रनों से ये मैच हार गई।
टीम इंडिया 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। मगर, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, इंग्लैंड टीम 6 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। इंग्लिश टीम का नेट रन रेट काफी बेहतर है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद ख़राब
पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें हर बार भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, भारतीय प्रशंसक हार-जीत को पीछे छोड़ते हुए अपनी टीम के समर्थन में खड़े रहे। यह मैच कैखेबा में खेला गया था। बता दें, पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) का नाम बदलकर कैखेबा किया गया है। टी-20 महिला वर्ल्ड कप में अब तक के सभी मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को पटकनी दी थी। यह मैच कैखेबा में हो रहा है। बता दें, पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) का नाम बदलकर कैखेबा किया गया है।
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 11 रनों से हराया
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज अपना तीसरा मैच खेल रही है। ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हरमनप्रीत कौर अपने करियर में 149 वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। इस मैच के जरिए हरमनप्रीत कौर क्रिकेट जगत में सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया।
दोनों पक्षों ने ताकत झोंकी
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच तनावपूर्ण स्थिति में है। दोनों पक्षों ने ताकत झोंक दी है। भारत को अब भी अंतिम दो ओवरों में 15 रन प्रति ओवर की दरकार है। हालांकि, चारों ओर बारिश के कारण सतह थोड़ी नम लगती है। इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी बॉल फेंकने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि यह गीली है। ऋचा घोष के कंधों पर काफी जिम्मेदारी है। 18.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/5 है।
12 गेंद में चाहिए 34 रन
टीम इंडिया को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 34 रन की जरूरत है। तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर 52 रनों पर आउट हुई।
मंधाना फिफ्टी लगाकर आउट
टीम इंडिया को 105 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। स्मृति मंधाना 52 रनों की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुईं। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 24 गेंद पर 47 रनों की जरूरत है।
ट्रैक पर वापस आ रही टीम इंडिया रहे
भारतीय बल्लेबाजी आखिरी ओवरों में सक्रिय नजर आ रही है। वो ट्रैक पर वापस आ रहे हैं। अब इंग्लैंड को यहां थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जैसा कि इन बल्लेबाजों की क्षमता और फॉर्म को देखते हुए यह साझेदारी कुछ ही समय में पासा पलट सकती है।
हरमनप्रीत भी आउट, बनाए 4 रन
भारतीय महिला टीम को 62 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। भारतीय स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर आउट होकर वापस जा चुकी हैं। उनका विकेट एक्लेस्टोन ने झटका। हरमन 6 बॉल पर 4 रन ही बना पाईं।
टीम इंडिया को दूसरा झटका, जेमिमा आउट
टीम इंडिया ने 57 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (jemima rodriguez) 13 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें साराह ग्लेन ने आउट किया। भारतीय टीम का स्कोर इस वक़्त 10 ओवर के बाद 62/2 है।
भारतीय टीम की फिफ्टी, मंधाना क्रीज पर
भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 50 राण बना लिए हैं। भारतीय बल्लेबाज समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर, इंग्लिश कप्तान रणनीति के तहत खेल रही हैं। हालांकि, भारतीय रन-रेट अभी चिंताजनक नहीं है। भारत स्कोरिंग रेट के पास रहना चाहेगा। दूसरी तरफ, इंग्लैंड दबाव बनाने के लिए कुछ और विकेट लेने की कोशिश में जुटी है। फ़िलहाल मैच चाकू की धार पर है। 8.4 ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 56 रन बनाए।
भारत 5 ओवर में 36/1
पांचवीं ओवर डालने के लिए आईं शार्लेट डीन। भारतीय बल्लेबाज मंधाना ने चौका जड़कर उनका स्वागत किया। इस ओवर से सिर्फ 3 रन ही बने। डीन ने इंग्लैंड को मैच में बरक़रार रखा है। 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 36 रन पर 1 विकेट है।