ICC Womens World Cup: इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय टीम को भारी नुकसान, अंक तालिका में खिसक कर 3 नंबर पर पहुंची
भारतीय महिला टीम को महिला विश्व कप में इंग्लैंड से हराने के बाद भारी नकुसान हुआ। टीम इंडिया अंकतालिका भारतीय टीम खिसककर तीन नबंर पर पहुंची।
ICC Womens World Cup: न्यूज़ीलैण्ड में जारी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Womens Cricket World Cup 2022) के आज के मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने मैच की शुरुआत से ही भारत पर मज़बूत पकड़ बनाते हुए आसान जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। भारत को इंग्लैंड के हाथों इस मैच में मिली हार के बाद अंकतालिका में भारी नुकसान पहुंचा है।
भारतीय टीम अभीतक 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर कायम थी लेकिन बुधवार को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम अब 4 मैचों में 2 हार और 2 जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
बुधवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया तथा घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवरों तक भारत के 86 रनों पर 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। खराब शुरुआत और मध्यमक्रम के बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम गेम में संभल नहीं पाई और वह 36.2 ओवरों में मात्र 134 रनों पर ऑल आउट हो गई।
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने पारी की संभाला
भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सातवें नंबर पर आईं विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभालने में पूरी कोशिश की लेकिन अंततः दोनों की पारी भारत को सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंचा पाई।
स्मृति मंधाना ने 4 चौकों की मदद से 58 गेंदों में 35 रन बनाए तो वहीं ऋचा घोष ने 5 चौकों की मदद से 56 गेंदों में 33 रनों के योगदान दिया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 31.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली।
आसान नहीं आगे की राह
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम की आगे की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है। वर्तमान में भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है लेकिन अभी उसका मुकाबला अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से होना बाकी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जारी टूर्नामेंट में अभीतक एक भी हार नहीं देखी है।