ICC WWC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, मिताली राज की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

आईसीसी विश्व कप 2022 के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया की टूर्नांमेंट में आगे की राह मुश्किल हुई।;

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-19 16:47 IST

बल्लेबाजी करते भारतीय बल्लेबाज 

ICC WWC IND W VS AUS W: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम से बड़ी हार मिली है। विश्व कप के लीग मैच के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की विश्व कप के पांच मैचों में तीन हार से टूर्नांमेंट में बने रहने की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। 28 रनों पर टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 10 और शैफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गई।

मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने खेली अर्धशतकीय पारी 

ओपनर बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन 130 रनों की साझेदारी की। लेकिन 31वें ओवर की चौथी गेंद पर यास्तिका भाटिया 83 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हो गई।

यास्तिका भाटिया के आउट होने के कुछ देर बाद कप्तान मिताली राज भी 96 गेंदों पर 68 रनों पर आउट हो गई। लेकिन मिताली राज के आउट होने के मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर भारतीय पारी को संभाला और भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।


हरमनप्रीत ने जड़ा नाबाद अर्धशतक

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाजों की खबर लेते हुए महज 47 गेंदों पर बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेल नाबाद रही। वहीं वहीं नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वड्टकर ने 34 रनों की अहम पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही

भारतीय टीम के 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का शुरुआत काफी बेहतरीन रही। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स और एलिसा हीली ने पहले विकेट लिए 121 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 53 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुई। वहीं विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली 72 रनों की आक्रामक पारी खेल आउट हुई। जिसके बाद कप्तान मेग मेग लैनिंग ने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित कर दी।

कप्तान मेग लैनिंग शतक से चुकी 

कप्तान मेग लैनिंग ने 107 गेंदों पर 97 रन पर आउट हो गई। इस दौरान मेग लैनिंग ने 13 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद शेष रहते ही 280 रन बनाकर भारत को यह मैच 6 विकेट से हरा दिया।

भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज पूजा वड्टकर रही। पूजा वड्टकर ने 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 4.30 की इकोनॉमी से 2 विकेट चटकाए। वहीं मेघना सिंह स्नेह राना को एक विकेट मिला।

Tags:    

Similar News