UP T20 League 2024: पहले ही मैच में 19 साल के खिलाड़ी का धमाका, अपनी पारी से रिंकू सिंह की टीम को दिलायी जीत
UP T20 League 2024: यूपी प्रीमियर लीग के इस सीजन के पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स ने काशी रूद्राक्ष को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
UP T20 League 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर से टी20 लीग की धूम देखने को मिल रही है, जहां भारतीय क्रिकेट गलियारों में एक तरफ कर्नाटक में महाराजा प्रीमियर लीग का रोमांच छाया हुआ है, तो इसी बीच अब उत्तर प्रदेश में टी20 लीग का आगाज हो चुका है। रविवार को उत्तर प्रदेश की टी20 लीग यूपी टी20 लीग 2024 की शुरुआत हुई, जहां पहले ही मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम ने शानदार जीत हासिल कर बेहतरीन शुरुआत की।
मेरठ मावेरिक्स ने काशी रूद्राक्ष को 7 विकेट से मात दी
यूपी टी20 लीग 2024 का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्राक्ष के बीच खेला गया। इस पहले मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली टीम मेरठ मावेरिक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए काशी रूद्राक्ष को 7 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स के लिए एक 19 साल का युवा सितारा जबरदस्त चमका जिन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 26 गेंद में 66 रन बनाकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
काशी रूद्राक्ष की टीम सिर्फ 100 रन के स्कोर पर ढ़ेर
यूपी टी20 लीग 2024 का ओपनिंग मैच मेरठ मावेरिक्स और काशी रूद्राक्ष के बीच खेला गया। इस मैच में काशी रूद्राक्ष की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन मेरठ की शानदार गेंदबाजी के आगे वो सिर्फ 100 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। मेरठ मावेरिक्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिनके लिए यश गर्ग और जिशान अंसानी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, तो वहीं काशी के लिए शिवम मावी ने आखिरी पलों में 21 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 100 रन तक पहुंचाया।
मेरठ मावेरिक्स की टीम ने 9 ओवर में हासिल किया लक्ष्य, स्वास्तिक ने खेली 66 रन की पारी
मेरठ मावेरिक्स को जीत के लिए 101 रन का टारगेट मिला। जिसके जवाब में मेरठ मावेरिक्स की टीम के लिए 19 साल के स्वास्तिक चिकारा ने तूफानी बल्लेबाजी की। स्वास्तिक चिकारा की 26 गेंद में 66 रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के देखने को मिले। इसके दम पर मेरठ की टीम ने लक्ष्य को 9 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेरठ के लिए स्वास्तिक के अलावा अभय दुबे ने 19 रन की पारी खेली। काशी के लिए जासमीर धनखड़ ने 2 विकेट झटके।