IND vs AFG Live Streaming: न कोई सब्क्रिप्शन ना कोई चार्ज, इस App पर फ्री में देखें भारत-अफगानिस्तान का मैच

IND vs AFG Live Streaming: आज हम आपको एक ऐसे मीडिया के बारे में बताएंगे, जहां आप बिना सब्सक्रिप्शन और चार्ज के फ्री में भारत-अफगानिस्तान का मैच देख सकते हैं।;

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-11-03 11:02 IST

IND vs AFG Live Streaming (Photo- Social Media)

IND vs AFG Live Streaming: इंडिया टीम आज (03 नवंबर) अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG T20) 'करो या मरो' का मुकाबला खेलेगी। ऐसे में सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर टिकी है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा। आइए जानते है कि आज का वर्ल्ड कप मैच (aaj ka t20 world cup live) का फ्री में लाइव प्रसारण (live Streaming) कहां देख सकते हैं...

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जीओ टीवी (Jio TV) और टीवी पर देख सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मीडिया के बारे में बताएंगे, जहां आप बिना सब्सक्रिप्शन और चार्ज के फ्री में भारत-अफगानिस्तान (India vs Afghanistan T20) का मैच देख सकते हैं।

पिका शो ऐप (PikaShow App)

पिका शो ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) मैच फ्री में देख सकते है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज या सब्सक्रिप्शन नहीं होगा। इस ऐप को सीधे डाउनलोड करके देख सकते है। इस ऐप पर आप लाइव टीवी (Live TV) क्लिक करके मैच देख सकते है। इस ऐप पर आपको टी 20 मल्टी (T20 Multi), स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports),  सोनी सिक्स (Sony Six), सोनी टेन 3 (Sony Ten 3), सोनी टेन 2 (Sony Ten 2) और सोनी टेन 1 (Sony Ten 1) चैनल मिलेंगे, जहां आप लाइव मैच देख सकते है वो भी बिल्कुल मुफ्त।

PikaShow App (Design Photo- Social Media)

बताते चलें कि आप भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा भारत में Disney+ Hotstar और JioTV पर देख सकते हैं। वहीं फ्री लाइव स्ट्रीम देखने के लिए फैंस को बस अपने एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया प्रीपेड (Vi) के सिम को 28-दिन, 56-दिन या फिर 84-दिन के प्लान के साथ रिचार्ज करना है, जिसमें 1 साल का डिसनेप+हॉटस्टार (Disnep+Hotstar) सब्सक्रिप्शन शामिल हो, जैसे- जियो ग्राहक 499 का प्लान लेकर 1 साल तक डिजनी प्लस हॉटस्टार फ्री में देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News