IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: ऑस्ट्रेलिया 104 पर ढेर, भारत की दूसरी पारी शुरू
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला है रहा है।
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला है रहा है। इस मुकाबले में पहले ही दिन दोनों ही टीमें लड़खड़ाती हुई नजर आई। पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 150 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 67 रन बनाए।
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: ऑस्ट्रेलिया 104 पर ढेर, भारत की दूसरी पारी शुरू
ऑस्ट्रेलियाई सिर्फ 104 रन ही बना पाया है। भारत ने पहली पारी के हिसाब से 46 रनों की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं।
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, 9 विकेट गिरे
34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 79 रन है। क्रीज पर मिचेल स्टार्क (11 रन) और जोश हेजलवुड (0 रन) मौजूद हैं।
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, 8 विकेट गिरे
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 70 रन है। क्रीज पर मिचेल स्टार्क (7 रन) और नाथन लियोन (0 रन) मौजूद हैं। भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।
भारत हर हाल में करना चाहेगा वापसी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। अब उम्मीद है कि, टीम इंडिया दूसरे दिन मैच में अपनी पकड़ को मजबूत करने की इरादे से उतरी है, ताकि मुकाबले को जीता जा सके। दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम हो जाएगा। जो टीम इस दिन बाजी मारेगी वो टीम के इस मैच में काफी आगे निकल जाएगी।
पहले दिन खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की और कंगारू टीम के भी सात विकेट गिर गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज बचे हैं। यानी ऐसे में भारतीय टीम ने पहले ही दिन की तरह अपनी गेंदबाजी जारी रखती है तो पूरी संभावना है कि पहले दिन सुबह एक घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलियाई पारी सिमट जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए आएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग था। कंगारू टीम ने 14 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था। जसप्रीत बुमराह ने डेब्यूटेंट मैकस्वीनी को आउट कर पवेलियन भेजा था। इसके बाद से ही कंगारू टीम के लगातार विकेट गिरते ही चले गए। भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी और KL Rahul ने की। वहीं यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिकल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।