IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Score: टीम इंडिया की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया की 295 रन से करारी हार
IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी न पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है।;
IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी न पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित की थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का बड़ा टारगेट दिया था।
IND vs AUS 1st Test 4 Day Live Score: भारत की जीत, जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही 295 रन से करारी शिकस्त दी है। भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे कंगारू टीम चेज नहीं कर पाई। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में आज तक कभी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ। जसप्रीत बुमराह रहे प्लेयर ऑफ द मैच।
IND vs AUS 1st Test 4 Day Live Score: भारत को मिली शानदार जीत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा।
IND vs AUS 1st Test 4 Day Live Score: भारत मजबूत स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया 88/5
पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है। पैट कमिंस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे चुके हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 17 रन और लाबुशेन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। क्रीज पर ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श मौजूद हैं। हेड ने 64 गेंद पर अर्धशतक जड़ है।
जीत की राह पर टीम इंडिया
तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत मजबूत स्थिति में रहा। 534 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर ही गिर दिए। टीम इंडिया की कोशिश पहले ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी। जिससे भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर सके। बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 104 तो भारतीय टीम 150 रन ही बनाए थे।
दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल ने की। यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेली और kl Rahul के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। हालांकि ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल जल्दी आउट हो गए। नीतीश रेड्डी ने 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए। क्रीज पर विराट कोहली बने हुए हैं। कोहली ने शतक जड़े हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह ने गेंद से खूब परेशान किया। बुमराह ने तीसरे दिन 2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज के नाम एक विकेट रहा। भारत अभी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।