नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत का दबदबा, जडेजा के पांच विकेट..फिर रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

IND vs AUS 1st Test: भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-09 16:00 IST

IND Vs AUS 1st test

IND vs AUS 1st Test: भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रनों नाबाद रहे। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 100 रनों की दरकरार है। 

कुछ ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल:

ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर आ गई है। भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। वहीं स्पिनर आर. अश्विन ने तीन सफलता हासिल की। जबकि शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली।  

सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का ने किया डेब्यू:

नागपुर टेस्ट मैच सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के लिए बहुत ख़ास बन गया है। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार लाल बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और भरत टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें ऋषभ पंत की जगह केएस भरत को विकेटकीपर चुना गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया हैं।  

आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार:

भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।  

Live Updates
2023-02-09 11:11 GMT

नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत का दबदबा, जडेजा के पांच विकेट..फिर रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

IND vs AUS 1st Test: भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रनों नाबाद रहे। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 100 रनों की दरकरार है।  

2023-02-09 10:47 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: रोहित-राहुल ने की 50 रनों की साझेदारी, 20 ओवर के बाद स्कोर हुआ 60/0

भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले 20 ओवर की खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए हैं। इस समय रोहित शर्मा 43 रन और केएल राहुल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 117 रनों की दरकरार है।  

2023-02-09 10:29 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत, 15 ओवर के बाद स्कोर हुआ 49/0

भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले 15 ओवर की खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं। इस समय रोहित शर्मा 38 रन और केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 128 रनों की दरकरार है।  

2023-02-09 10:11 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत, 10 ओवर के बाद स्कोर हुआ 36/0

भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले पांच ओवर की खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। इस समय रोहित शर्मा 31 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 142 रनों की दरकरार है।   

2023-02-09 09:49 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर हुआ 26/0

भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले पांच ओवर की खेल समाप्ति तक भारत ने बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। इस समय रोहित शर्मा 26 रन और केएल राहुल बिना रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 151 रनों की दरकरार है।     

2023-02-09 09:19 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रनों पर हुई ढेर, जडेजा ने लिए पांच विकेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर आ गई है। भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। वहीं स्पिनर आर. अश्विन ने तीन सफलता हासिल की। जबकि शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली।    

2023-02-09 08:52 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट में बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, चायकाल तक स्कोर हुआ 174/8

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में तीन कंगारू बल्लेबाज़ों को फांस लिया। जडेजा ने पहले शानदार लय में नज़र आ रहे मार्नस लाबुसेन को चलता किया। उसकी अगली गेंद पर मेट रेनशॉ को LBW आउट कर दिया। वहीं जडेजा के अगले शिकार स्टीव स्मिथ बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 ओवर की समाप्ति तक आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन और नाथन लियोन बिना रन बनाकर खेल रहे है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति 3.00 ओवर प्रति ओवर चल रही है। 

2023-02-09 08:18 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: आर. अश्विन को मिली पहली सफलता, 54 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/6

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में तीन कंगारू बल्लेबाज़ों को फांस लिया। जडेजा ने पहले शानदार लय में नज़र आ रहे मार्नस लाबुसेन को चलता किया। उसकी अगली गेंद पर मेट रेनशॉ को LBW आउट कर दिया। वहीं जडेजा के अगले शिकार स्टीव स्मिथ बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 ओवर की समाप्ति तक छह विकेट के नुकसान पर 168 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 23 रन और पेट कमिंग्स 6 रन बनाकर खेल रहे है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति 3.00 ओवर प्रति ओवर चल रही है।   

2023-02-09 08:08 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ने बनाई पकड़ मजबूत, 50 ओवर के बाद स्कोर हुआ 144/5

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में तीन कंगारू बल्लेबाज़ों को फांस लिया। जडेजा ने पहले शानदार लय में नज़र आ रहे मार्नस लाबुसेन को चलता किया। उसकी अगली गेंद पर मेट रेनशॉ को LBW आउट कर दिया। वहीं जडेजा के अगले शिकार स्टीव स्मिथ बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 20 रन और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर खेल रहे है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति 3.00 ओवर प्रति ओवर चल रही है।   

2023-02-09 07:36 GMT

IND vs AUS 1st Test Live: रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को भी बनाया अपना शिकार, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में तीन कंगारू बल्लेबाज़ों को फांस लिया। जडेजा ने पहले शानदार लय में नज़र आ रहे मार्नस लाबुसेन को चलता किया। उसकी अगली गेंद पर मेट रेनशॉ को LBW आउट कर दिया। वहीं जडेजा के अगले शिकार स्टीव स्मिथ बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 8 रन और एलेक्स कैरी 5 रन बनाकर खेल रहे है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति 2.67 ओवर प्रति ओवर चल रही है।   

Tags:    

Similar News