Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 67/7

IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-22 15:30 IST

Ind vs Aus, Test Match, Cricket, Sports,

India vs Australia, Border Gavaskar Trophy 

IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं। भारत की ओर से कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं।

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 67/7

पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं। कंगारू टीम भारत से 83 रन पीछे है। 

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के तौर पर पांचवां और लाबुशने के रूप में छठा झटका लगा है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएं पैट कमिंस भी जल्द ही चलते बने। एलेक्स कैरी के साथ क्रीज पर मिशेल स्टार्क मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 59 रन है। 

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के तौर पर पांचवां और लाबुशने के रूप में छठा झटका लगा है। अब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पैट कमिंस आए हैं। उनका साथ देने के लिए एलेक्स कैरी पहले से ही क्रीज पर मौजूद हैं।

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा है। हर्षित राणा ने हेड को 11 रन पर चलता किया। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन (0 रन) और मिचेल मार्श (1) मौजूद हैं। बुमराह ने अब तक तीन विकेट झटके हैं। हर्षित राणा के नाम अब तक 1 विकेट है। 

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। कंगारू टीम ने 14 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। जसप्रीत बुमराह ने डेब्यूटेंट मैकस्वीनी को आउट किया। वहीं बुमराह ने 6.4 ओवर में ख्वाजा को और 6.5 ओवर में स्टीव स्मिथ को आउट कर पवेलियन भेज दिया। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन (0 रन) और ट्रेविस हेड (0) मौजूद हैं। बुमराह ने अब तक तीन विकेट झटके हैं। 

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: 150 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया 

49.4 ओवर में ही पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई। भारत पहले टेस्ट मैच के पहले सेशन में मात्र 150 रन ही बना सका। नितीश रेड्डी (35 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए. पैट कमिंस को भी दो विकेट मिला है। भारत की ओर से KL Rahul, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी के अलावा किसी का भी बल्ला नहीं चला।

Ind vs Aus 1st Test Match Live Score: भारत को लगा छठा झटका

भारत को 73 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। वॉशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर मिचेल मार्श को अपना विकेट दे बैठें।फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।

IND vs AUS 1st Test Live Score: KL Rahul आउट 

केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है। राहुल 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने राहुल एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। क्रीज अब ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल मौजूद हैं। 

IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को लगा तीसरा झटका। 32 के स्कोर पर भारत अपना तीन विकेट खो चुका है। देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके क्रीज पर हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और KL Rahul मौजूद हैं।

IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से ओपनिंग Rohit Sharma नहीं बल्कि KL Rahul करेंगे। Rohit Sharma पहला रेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। 


Ind vs Aus मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs Aus Live Streaming:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 पर शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही है। पहला सेशन का खेल 7 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। वहीं लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक का है। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक होगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। 

पर्थ पिच की बात करें तो हरी घास नजर आ रही है। जिसके कारण यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। लेकिन मैच के आखिरी दो दिनों में स्पिनरों को भी काफी मदद मिलने वाली है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिली है। पहला बैटिंग करना बेहतर ऑप्शन साबित होगा, हालांकि पहला सेशन बैटिंग करने वाली टीम को काफी संभलकर भी खेलना होगा। भारतीय टीम में हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी का डेब्यू हुआ है। टॉस से पहले विराट कोहली ने नीतिश रेड्डी को और आर अश्विन ने हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी। 

Tags:    

Similar News