भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है विलेन!, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 2nd Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को एक बार फिर वनडे की जंग देखने को मिलेगी। मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पांच विकेट से जीत दर्ज की।

Update:2023-03-19 15:50 IST

IND vs AUS 2nd Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को एक बार फिर वनडे की जंग देखने को मिलेगी। मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पांच विकेट से जीत दर्ज की। रविवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। इस मैच को लेकर एक बुरी खबर हैं। विशाखापट्टनम में होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ हैं।

शनिवार को भी हुई तेज़ बारिश:

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज विशाखापट्टनम के डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम पर दूसरा वनडे खेला जाएगा। इस मैदान को शनिवार को पूरी तरह से कवर करके रखा गया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। शनिवार को विशाखापट्टनम में बारिश हुई। अब क्रिकेट फैंस के लिए एक और दुखद खबर हैं। आज होने वाले इस मैच में बारिश विलेन बन सकती हैं। विशाखापट्टनम में दिन के समय में बारिश की संभावना बनी हुई है। दिन में बादल घिरे हुए रहेंगे और मौसम भी ठंडा रहने की उम्‍मीद है।

हाई स्‍कोरिंग मैच रहने की उम्मीद:

विशाखापट्टनम के डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम पर आज दोनों टीमें आमने-सामने होगी। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार हैं। यहां अब तक हुए मैचों में हाई स्‍कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था। तब भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे। ऐसे में आज भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 9 वनडे मैच खेले हैं। इसमें भारत को एक हार और एक में निर्णय नहीं निकला।

कप्तान रोहित शर्मा की होगी टीम में वापसी:

विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। रोहित शर्मा के आने से टीम की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत हो जाएगी। लेकिन टीम में शामिल किसी एक खिलाड़ी को टीम से हटना पड़ेगा। अब रोहित शर्मा के आने से ईशान किशन का पत्ता कटना तय माना जा रहा हैं। भारत की तरफ से कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के ना होने के चलते सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में शामिल रहेंगे।

Tags:    

Similar News