Ind vs Aus 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 86/1
Ind vs Aus 2nd Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है।;
Ind vs Aus 2nd Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी। एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से हो रहा है। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे है। भारत ने पहले यानी पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 86/1
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गए हैं। नाथन मैकस्वीनी (38) और मार्नस लैबुशेन (20) स्टंप्स तक नाबाद रहें। दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी रही। आस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक विकेट पर 86 रन है।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, 38/1
उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने 13 रन पर पवेलियन भेजा। क्रीज पर नाथम मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17.2 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन है। भारत 142 रन से आगे।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: 180 पर सिमटी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 180 रन ही बना सकी। भारत की ओर से नितीश रेड्डी ने जुझारू पारी खेली। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया 17/0
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: लड़खड़ाई टीम इंडिया, 176/8
टीम इंडिया को 141 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। स्टार्क ने 39वें ओवर में दो विकेट झटके। पहले रविचंद्रन अश्विन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया और फिर हर्षित राणा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। क्रीज पर नीतीश रेड्डी और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: लड़खड़ाई टीम इंडिया, 138/6
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारत को 109 के स्कोर पर ऋषभ पंत के तौर पर छठा झटका लगा। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: लड़खड़ाई टीम इंडिया, 82/4
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाए। ऋषभ पंत 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल आउट हो चुके हैं।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: भारत को लगा तीसरा झटका, Kohli Out
केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने 37 रन पर पवेलियन भेजा तो वहीं विराट कोहली भी 7 रन बनकर आउट हो गए। क्रीज पर ऋषभ पंत और शुभमन गिल मौजूद हैं ।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: भारत को लगा पहला झटका
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर अब KL Rahul और Shubman Gill मौजूद हैं।
Ind vs Aus 2nd Test Day 1 Live: भारत ने जीता टॉस
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पोजीशन चेंज हुई है। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग KL Rahul और Yashasvi Jaiswal ने की। शुभमन गिल भी पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट में देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। पहले टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत का नजर अब दूसरे टेस्ट मैच पर है। टीमें 10 दिन के ब्रेक के बाद एडिलेड मैदान पर आमने-सामने है। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। एडिलेड पिच रिपोर्ट की बात करें तो एडिलेड में टेस्ट मैच में गेंदबाजों को फायदा होगा। पिच पर बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ सकती है। एडिलेड टेस्ट पर काले बादल भी छाए रहेंगे। पहले दिन यानी शुक्रवार को 88% बारिश के आसार होने की उम्मीद जताई गई है।