IND vs AUS 5th T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अंतिम मैच में टक्कर के लिए तैयार जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
IND vs AUS 5th T20: भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। सीरीज का अंतिम मैच बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।;
IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच अब तक पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा और वो पहले दो मैच जीतने के बाद चौथे मैच को भी अपने नाम करके सीरीज में 3-1 से बढ़त बना चुके हैं। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में बैंगलुरू को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत की तरफ देख रही हैं।
बैंगलुरू टी-20 मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में अब जहां भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चौथी जीत के साथ सीरीज को एकतरफा अंदाज में जीतने की कोशिश करेगी, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ साख बचाने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। जहां दोनों टीमें अपने मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
भारतीय टीम में आखिरी मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है, जहां युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने इस सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में ही 3 जीत के साथ अपने नाम अजेय बढ़त बना ली है। जिसके बाद अब पांचवें मैच के लिए टीम तैयार है। यहां पर भारतीय टीम फिर से चौथे मैच जैसी ही नजर आ सकती है, जहां ऋतुराज और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। तो इसके बाद नंबर-3 पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खेलना भी तय है। फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा होंगे। इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल खेलने उतरेंगे। अक्षर के साथ ही रवि बिश्नोई टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और आवेश खान की तिकड़ी होगी। इस तरह से टीम का कॉम्बिनेशन हो सकता है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में पहले से ही सीनियर खिलाड़ियों की संख्या में कमी थी, और जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती रही, वैसे-वैसे ही ग्लेन मैक्सवेल और स्टीवन स्मिथ भी सीरीज से हट गए। जिसके बाद अब मैथ्यू वेड की कप्तानी में सभी युवा खिलाड़ी ही बच गए हैं। जिसमें टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद जोश इंगलिस नंबर-3 पर खेल सकते हैं। इनके बाद मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी और टिम डेविड का नाम होगा, को वहीं कप्तान मैथ्यू वेड 7वें नंबर पर खेल सकते हैं। जिसके बाद क्रिस ग्रीन और तनवीर सांघा स्पिन गेंदबाजी के लिए होंगे, तो वहीं नाथन एलिस और जेसन बेहरनडॉर्फ तेज गेंदबाजी में जिम्मेदारी को संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान), नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ