IND vs AUS: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं, रोहित को लेकर उठे सवाल, आखिर कौन कर रहा कप्तान बनने की दावेदारी

IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-02 13:41 IST

IND vs AUS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की ओर से अंतरिम कप्तान के रूप में दावेदारी भी की गई है। हालांकि इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

सिडनी टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया ने फील्डिंग की प्रैक्टिस की मगर इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगातार फ्लॉप साबित हुए रोहित शर्मा के फॉर्म पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित शर्मा का टेस्ट कॅरियर समाप्त हो गया है? टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोहित के खेलने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के वक्त किया जाएगा।

सिडनी टेस्ट मैच क्यों है महत्वपूर्ण

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में सिडनी टेस्ट मैच जीत कर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम की निगाहें सिडनी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की जीत पर लगी हुई हैं। यही कारण है कि दोनों टीमों के लिए सिडनी टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वैसे इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है। ड्रेसिंग रूम में तनातनी की बात सामने आई है। हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की चेतावनी भी दे डाली है। ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर आने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं जिसे लेकर हेड कोच गंभीर ने नाराजगी जताई है।

सीनियर खिलाड़ी ने किया कप्तान पद का दावा

इस बीच ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया में रोहित शर्मा के बाद नए कप्तान को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि सिडनी टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस बीच एक खिलाड़ी की ओर से अंतरिम कप्तान के रूप में दावेदारी किए जाने की भी खबर है।


रिपोर्ट में यह जरूर बताया गया है कि कप्तान पद की दावेदारी करने वाला टीम का सीनियर खिलाड़ी है मगर इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इस खिलाड़ी ने टीम का माहौल और स्थिति सुधारने के लिए खुद को मिस्टर फिक्स इट भी बताया है। कप्तान पद की दावेदारी के साथ इस खिलाड़ी का यह भी मानना है कि किसी जूनियर खिलाड़ी का अभी कप्तान पद संभालना उचित नहीं होगा क्योंकि उसे अभी लंबा सफर तय करना है।

कोहली को क्यों माना जा रहा रेस से बाहर

यदि टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सीनियर खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं। इन सीनियर खिलाड़ियों के अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर अभी युवा खिलाड़ी हैं। ऐसे में इतना तो तय है कि इन खिलाड़ियों की ओर से कप्तान पद की दावेदारी नहीं की गई है।

अब यदि सीनियर खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली पहले ही टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने के फैसले के ऐलान से अपने फैंस को हैरान कर दिया था। ऐसे में उनकी ओर से फिर दावेदारी की बात गले के नीचे नहीं उतरती।



कौन हो सकता है सबसे मजबूत दावेदार

अब बाकी बचे खिलाड़ियों की बात की जाए तो बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी। केएल राहुल और ऋषभ पंत के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है जबकि रवींद्र जडेजा भी कुछ आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं।

ऐसे में रोहित शर्मा के बाद बुमराह को ही कप्तानी पद का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वे चयन समिति की पहली पसंद हो सकते हैं। बुमराह के कप्तान बनने की स्थिति में केएल राहुल या ऋषभ पंत को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर खुलकर कोई बात सामने नहीं आई है।

ड्रेसिंग रूम की बात बाहर जाने पर गंभीर नाराज

वैसे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं माना जा रहा है और यह बात हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी स्पष्ट हो गई है। गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में प्रकाशित होने पर खुश नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम के बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।

उन्होंने कहा कि कोच और खिलाड़ी के बीच बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए और यहां से बाहर नहीं जानी चाहिए। किसी भी खिलाड़ी को जो चीज टीम में बनाए रखती है, वह उसका प्रदर्शन है और खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन पर ही फोकस करना चाहिए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कप्तान बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है।

Tags:    

Similar News