IND vs AUS Test Match: मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक समेत भारतीय टीम के कोच ने स्वागत में तिलक लगवाने से किया मना, सोशल मीडिया पर बवाल

  • IND vs AUS Test Match: भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी होटल में एंट्री करते समय तिलक लगाने से मना कर देते है। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन शामिल हैं।

Report :  Prashant Dixit
Update: 2023-02-04 08:15 GMT

होटल में एंट्री का वायरल वीडियो (सोशल मीडिया)

IND vs AUS Test Series: बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला जाना है। इस मैच के लिए नागपुर पहुंचने के बाद होटल में एंट्री करते समय का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाडियों के साथ ही सपोर्ट स्टाफ स्वागत तिलक लगाने से मना कर देते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुकाबले से ठीक पहले एक नया बवाल शुरू हो गया है। इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए कुछ लोग खिलाड़ियों को ट्रोल कर बुराभला कह रहे हैं।

स्वागत तिलक नहीं लगवाने पर बवाल

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी होटल की एंट्री करते समय तिलक लगाने से मना कर देते है। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन शामिल है। जिस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। जिस वीडियो को कुछ लोग एडिट के साथ वायरल कर धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

विक्रम राठौर ने भी नहीं लगवाया तिलक

उन लोगों ने लिखा कि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज अपने धर्म के प्रति कट्टर होने के कारण स्वागत तिलक नहीं लगवाया हैं। हालांकि, कुछ लोग समर्थन में आएं और उन्होंने उस स्वागत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिस वीडियो में टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ सदस्य हरि प्रसाद मोहन भी तिलक लगाने से मान कर देते हैं। यह पूरा वीडियो सामने आने के बाद लोग एक दूसरे पर हमलावर है।

रोहित शर्मा तिलक लगवाते आएं नजर 

वहीं कुछ लोग इन चारों लोग पर निशाना साध ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने सिराज और उमरान की घातक बॉलिंग के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें ये दोनों खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए विकेट झटकते दिख रहे हैं। मोहम्मद सिराज जहां वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं। वहीं उमरान मलिक उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं। इस वायरल वीडियो में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News