IND vs AUS Update: BGT सीरीज के लिए रिटायरमेंट से वापसी करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

IND vs AUS BGT David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-23 09:09 IST

Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy, BGT, David Warner, David Warner Retirement, Cricket, Sports, Australia Cricket Team 

IND vs AUS BGT David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें अभी से ही तैयारियों में लगी हुई है। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज के रिटायरमेंट से वापस आने की बात सामने आ रही है।

David Warner करेंगे Retirement से वापसी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जल्द हो रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, डेविड वॉर्नर अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने की इच्छा प्रकट की है। डेविड वार्नर रिटायर हो चुके हैं लेकिन वे वापसी भी कर सकते हैं। 


डेविड वार्नर ने कहा है कि, अगर ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग स्लॉट में उनकी जरूरत पड़ती है तो वो रिटायरमेंट से वापस आकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ खेल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, डेविड वॉर्नर ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। 

हालांकि, डेविड वॉर्नर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, इसलिए उनकी तैयारी बाकी खिलाड़ियों जैसी ही है। उन्होंने सही कारणों से संन्यास लिया था लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियन टीम को उनकी सख्त जरूरत पड़ती है तो वो इसके लिए तैयार हैं। वॉर्नर इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं।

दरअसल 3 महीने पहले भी वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि, वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी डेविड वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं होगा। बता दें कि, डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन अब भी वो फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News