IND vs BAN 2nd Test Update: जानिए कैसी होगी पिच, कैसा रहेगा मौसम, दोनों टीमों का रिकॉर्ड
IND vs BAN 2nd Test Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।;
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा। भारत जहां इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं बांग्लादेशी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी कानपुर की पिच, कैसा रहेगा मौसम और कैसा रहा है अब तक दोनों टीमों का रिकॉर्ड:
कैसी है कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच
कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच की बात करें तो ग्रीन पार्क की पिच काली मिट्टी से बनी हुई है। इसलिए ये पिच आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल होने वाली है। इस पिच पर पहले दो सेशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों को मदद मिलेगी। पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी अच्छी होगी। वहीं लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है। ये पिच धीमी और कम ऊंचाई वाली होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कैसा रहेगा मौसम
Accuweather.com के मुताबिक, कानपुर में 27 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन बारिश की संभावना 92 प्रतिशत तक है। वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 32 km/h तक होगी।
कानपुर में कैसा रहा है रिकॉर्ड (Kanpur Test Record)
कानपुर में भारतीय टीम के रिकार्ड की बात करें तो यहां अबतक 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 7 में भारत को जीत मिली है और 3 मैचों में टीम को हार मिली है।
कानपुर टेस्ट के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग XI (Kanpur Test Bangladesh Team Playing XI):
लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, (विकेटकीपर), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
कानपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI (Kanpur Test Team India Playing XI):
रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, यश दयाल