IND vs BAN Champions Trophy: भारत के टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम,टीम इंडिया का पलड़ा क्यों माना जा रहा भारी

IND vs BAN Champions Trophy: बांग्लादेश से मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात पर जोर दिया है कि टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाना होगा।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-20 09:26 IST

IND vs BAN Champions Trophy   (photo: social media )

IND vs BAN Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दुबई में आज भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होना है। बांग्लादेश की टीम कई महत्वपूर्ण मुकाबले में बड़ा उलटफेर कर चुकी है और ऐसे में उसे कम आंकना भूल साबित हो सकती है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को अपना दम दिखाना होगा। बांग्लादेश से मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात पर जोर दिया है कि टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाना होगा।

वैसे भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैचों के आंकड़े को देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारत से मुकाबले से पूर्व बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि टीम इंडिया को हमें कमजोर नहीं आंकना चाहिए और यदि हमें कमजोर आंका गया तो टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है। उन्होंने अपनी टीम को पूरी तरह संतुलित बताते हुए यह भी दावा किया कि अगर हमारी टीम की योजना कामयाब रही तो हम दुनिया की किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं।

भारत के शीर्ष क्रम को दिखाना होगा दमखम

मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम इस टूर्नामेंट को पूरी अहमियत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को इस मैच के दौरान अपना दमखम दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन में कामयाब रहे तो निश्चित रूप से हमारी स्थिति मजबूत होगी। रोहित शर्मा के बयान से साफ हो गया है कि उनका मानना है कि यदि आज के मैच में वे विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ अच्छा प्रदर्शन काम करने में कामयाब रहे तो निश्चित रूप से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिखेगी।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को केएल राहुल से भी काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि राहुल यदि अपने रंग में दिखे तो वे बेहतरीन फिनिशर साबित हो सकते हैं। आज के मैच में ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है जबकि इंग्लैंड सीरीज की तरह राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। ऐसे में राहुल को भी आज बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन कीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाना होगा।

भारत का पलड़ा क्यों माना जा रहा भारी

वैसे वनडे मैचों में भारतीय टीम अभी तक बांग्लादेश पर भारी साबित हुई है। इसलिए आज के मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 41 वनडे मैच खेले गए हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 32 मैचों में जीत हासिल करते हुए अपनी ताकत दिखाई है। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम सिर्फ़ आठ मैचों में ही जीत हासिल कर सकी है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में आंकड़ों से साफ है कि दोनों टीमों के बीच हुए मैच बांग्लादेश टीम सिर्फ 20 प्रतिशत मुकाबले ही जीत सकी है। इस कारण भारत का पलड़ा भले ही आज भारी माना जा रहा है मगर बांग्लादेश की टीम भी उलटफेर करने में पूरी तरह सक्षम है।

दुबई के दोनों वनडे में जीत चुकी है टीम इंडिया

दुबई के मैदान पर अभी तक दोनों टीमों के बीच दो वनडे मैच खेले गए हैं। एशिया कप 2018 के अंतर्गत खेले गए इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से जीत मिली थी जबकि एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। ऐसे में बांग्लादेश के लिए आज टीम इंडिया को हराना आसान साबित नहीं होगा।

बांग्लादेश के कप्तान को अपनी टीम पर भरोसा

इस बीच बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी के प्रारूप को देखें तो बांग्लादेश की टीम काफी संतुलित है। हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि हम किसी भी टीम को हराने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली किसी भी टीम को कमजोर नहीं माना जाना चाहिए। बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो विरोधियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। अगर हम अपनी योजना को सही तरीके से लागू करते हैं तो हम किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

नजमुल ने भरोसा जताया कि इस बार चैंपियन ट्रॉफी में उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हमेशा तेज गेंदबाजी के आक्रमण को लेकर जूझते रहते हैं मगर पिछले कुछ समय के दौरान हमारे पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज आए हैं। हमारे तेज गेंदबाज अच्छी स्विंग करते हैं और हमें उम्मीद है कि वे सही क्षेत्र में गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को आउट करने और उन पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे। अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर हम प्रतिद्वंद्वी टीम को मजबूत चुनौती दे सकते हैं।

Tags:    

Similar News