IND vs BAN U19 Asia Cup Final: भारतीय लड़कियों ने लिया सूद समेत बदला,बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप
IND vs BAN U19 Asia Cup Final: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम को यह जीत दिलाने में तृषा का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने मुश्किल हालात में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा।;
IND vs BAN U19 Asia Cup Final: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंदर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय लड़कियों ने टीम इंडिया के लड़कों को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से मिली हार का बदला सूद समेत चुकता कर लिया है। रविवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें भारतीय टीम ने 41 रनों से शानदार जीत हासिल की।।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 76 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम को यह जीत दिलाने में तृषा का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने मुश्किल हालात में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। महिला अंडर-19 एशिया कप का आयोजन पहली बार किया गया था जिसमें भारतीय टीम अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रही।
तृषा की शानदार बल्लेबाजी
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। हालांकि फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। 84 रनों के स्कोर पर ही आधी भारतीय महिला टीम आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुकी थी। एक छोर पर लगातार भारतीय विकेट गिर रहे थे जबकि तृषा ने दूसरा छोर मजबूती से संभाल रखा था।
भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में फंसी हुई दिख रही थी मगर तृषा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल हालात में संभाला। तृषा ने दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 117 रन बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया की ओर से कप्तान निकी प्रसाद ने 12 और मिथिला विनोद ने 17 रनों की पारी खेली।
76 रनों पर ढेर हो गई बांग्लादेश की टीम
118 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह नाकाम साबित हुई। बांग्लादेश की पूरी टीम 18.3 ओवर में 76 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप जीत लिया। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर फिरदौस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर फहोमिदा चोया ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सका।
भारतीय टीम की ओर से स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो विकेट मिले। वीजे जोशिथा ने एक विकेट लिया।
भारतीय लड़कियों ने बांग्लादेश से लिया बदला
इस जीत के साथ ही भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 मेंस एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश से मिली हार का बदला ले लिया है। इस बार एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था मगर भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस हार का बदला ले लिया है। फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए तृषा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।