IND vs ENG 1St Test Match: लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने बनाया 108 रन अश्विन–जडेजा की जोड़ी ने भारत को दिलाए 3 विकेट

IND vs ENG 1St Test Match: एक मनोरंजक पहला सत्र लंच ब्रेक तक समाप्त हुआ। जहां जो रूट (18*) और जॉनी बेयरस्टो (32*) क्रीज पर नाबाद हैं, जिन्होंने अबतक चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-25 12:26 IST

IND vs ENG Test Match (Pic Credit-Social Media)

IND vs ENG 1St Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज का आगाज आज हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ। पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम ने पहले ही अपनी अंतिम प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थीं। जिसमें तीन स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है, जिसमें टॉम हार्टले शुरुआती मैच में अपने टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार दिखे। दूसरी ओर, भारत ने अपनी प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव को बाहर कर दिया है। जिससे अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी के साथ आगे पहले मैच के लिए आगे बढ़ा।

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड 108/3

भारत के 3 विकेट लेने के साथ ही घटनापूर्ण पहले दिन लंच ब्रेक होने तक 100 रन का आंकड़ा टीम ने पर कर लिया था। लेकिन इंग्लैंड टीम भी पहले कुछ घंटों में मिले कुल स्कोर से बहुत खुश दिख रही थी। मेहमान टीम ने अपने शीर्ष 3 विकेट गंवाने के बाद सुबह के सत्र में 28 ओवर खेलकर 108 रन बनाए। 25.3 ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे। जॉनी बेयरस्टो 25*, जो रूट 17* पर नाबाद थे। एक मनोरंजक पहला सत्र समाप्त हुआ। जहां जो रूट (18*) और जॉनी बेयरस्टो (32*) क्रीज पर नाबाद हैं, चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। 

भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन शुरुआत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। क्रीज़ पर इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने शुरूआत की। लेकिन फिर 12 वें ओवर में शुरुआती जोड़ी की साझेदारी पर, अश्विन की गेंदबाजी भारी पड़ गई। जिससे बेन डकेट 39 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अपनी पारी में 7 चौके के साथ शानदार पारी का प्रदर्शन डकेट ने दिया। जिसके बाद मात्र 2 ओवर के अंतराल में इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट भी गवां दिया। ओली पॉप 15 वें ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर 11 गेंदों पर आउट हो गए। यह विकेट कैप्टन रोहित शर्मा के कैच और रवींद्र जडेजा की तेज गेंद से मिली। तब जो रूट क्रीज पर आए, क्रॉली के साथ पारी जमा ही रहे थे कि, 16 वें ओवर में पहली गेंद पर जैक क्रोली भी आउट हो गए। यह भारत को तीसरा विकेट भी टेस्ट में बेहतरीन रवीचंद्रन अश्विन के नाम रहा। 40 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर क्रॉली पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो ने आकर तब जो रूट का साथ दिया और पारी को 28 ओवर में 108 रन तक पहुंचाया। लगभग 13 ओवर में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने 48 रनों की साझेदारी की।

जडेजा और अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड

गुरुवार को हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान भारतीय स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गए है। रवीन्द्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपना 502वां विकेट लिया, जिन्होंने 54 मैचों में 501 विकेट लिए थे।

Tags:    

Similar News