IND vs ENG 2nd Test Match: पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया "भारत का बेस्ट प्लेयर"
IND vs ENG 2nd Test Match: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारत के पहले टेस्ट मैच में हार को 'अविश्वसनीय' बताया है। साथ ही टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की भूमिका को भी रेखांकित किया है।;
IND vs ENG 2nd Test Match: इंग्लैंड ने मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारत दौरे की अच्छी शुरुआत की है। हैदराबाद में पहले टेस्ट के शुरुआती दो दिन भारत के अनुमान के मुताबिक रहे, जिससे भारत का दबदबा बना रहा। हालांकि, फिर अगले दो दिनों में मेहमान टीम ने न केवल वापसी की, बल्कि मेजबानों को भी पीछे छोड़ते हुए प्रभावशाली जीत भी दर्ज की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारत के इस हार को 'अविश्वसनीय' बताया है। साथ ही टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की भूमिका को भी रेखांकित किया है।
इंग्लैंड के पास बढ़त बनाने का मौका
पूर्व कप्तान एथरटन का मानना है कि पहले टेस्ट में हार से निश्चित रूप से भारत को एक 'मनोवैज्ञानिक' झटका लगा होगा। खासकर तब जब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दो प्रमुख खिलाड़ी हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। एथरटन ने द टाइम्स को बताया कि, इंग्लैंड के पास दिग्गज खिलाड़ियों को अनुपस्थिति में अपने टीम के लिए बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका है। विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा को भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान क्रिकेटर बताते हुए एथरटन ने दावा किया है कि इस ऑलराउंडर की अनुपस्थिति ने उनकी टीम की कमजोरियों को उजागर किया है।
विराट कोहली के बाद ये खिलाड़ी है बेस्ट
115 टेस्ट खेलने वाले एथरटन ने लिखा, "भारत मैच में न केवल 1-0 से पीछे है, बल्कि भारत को अपनी टीम के संतुलन में अनिश्चितता का सामना भी करना पड़ रहा है। अचानक, टीम संभावित कमजोरियों से ग्रसित दिखता है। विराट कोहली के बाद जडेजा भारत के दूसरे सबसे मूल्यवान क्रिकेटर हैं। उनका एक ऑलराउंडर के रूप में अच्छा रिकॉर्ड है, बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत में अंतर उन्हें टॉप रैंक पर रखता है। यह टीम को खूबसूरती से संतुलित करता है।"
जडेजा, कोहली के रिप्लेसमेंट भी कमजोर
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्रतिस्थापन के रूप में दो नए खिलाड़ियों - सरफराज खान और सौरभ कुमार के साथ वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। लेकिन एथरटन को लगता है कि इससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है। पूर्व कप्तान ने लिखा, “वाशिंगटन सुंदर ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर है, जिन्हें इस सप्ताह टीम में शामिल किया गया, वे गेंदबाजी विभाग और बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी सौरभ कुमार बल्लेबाजी को कमजोर करते हैं। साथ ही कुलदीप यादव की स्पिन भी टीम को दूसरे तरीके से कमजोर करती है। यह सभी समस्याएं भारत के साथ हैं।''