IND vs ENG: इंग्लैंड स्पीनर के चंगुल में फंसेगें भारतीय बल्लेबाज? जैक ने खोले राज
इंग्लैंड के स्पीनर जैक लीच ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर ली है। लीच ने कहा, “ मोंटी और स्वान दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं। मैं स्पिनरों के बहुत सारे वीडियो देखता हूं।";
नई दिल्ली: चेन्नई में 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला शुरु होगा। इस बीच इंग्लैंड के स्पीनर जैक लीच का बयान सामने आया है। जैक लीच ने एक ऑनलाइन सम्मेलन में कहा है, “ हमारे गेंदबाज ताकतवर भारतीय बल्लेबाजी के सामने मुश्किलों का सामना करेंगे। भारतीय बल्लेबाजी परेशानी का कारण बनने वाले हैं।” उन्होंने ये भी कहा है कि वह अपने मजबूत पक्ष के साथ गेंदबाजी करेंगे।
'मोंटी ने भारत में तेजी से गेंदबाजी की'
इंग्लैंड के स्पीनर जैक लीच ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर ली है। लीच ने कहा, “ मोंटी और स्वान दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं। मैं स्पिनरों के बहुत सारे वीडियो देखता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। मोंटी ने भारत में तेजी से गेंदबाजी की और स्पिन की मददगार पिच पर यह काफी मुश्किल भरा हो सकता है।” लैक ने आगे कहा, “मैं शायद उसी तेजी से गेंदबाजी नहीं करूंगा. यह शायद इस बारे में अधिक है कि गेंद बल्लेबाज के पास कैसे पहुंचती है। ऐसे कई सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने मोंटी जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं की थी।”
'भारत के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन मौका'
श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले लीच ने कहा, “यह अपने मजबूत पक्ष के साथ बने रहने और यह जानने के बारे में है कि मेरे लिये सामान्य गति क्या होगी और उसमें थोड़ा कम-ज्यादा किया जा सकता है। हर किसी की एक सामान्य गति होती है।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीमों की प्रशंसा करते हुए कह, “जाहिर है कि वे शानदार टीम है और ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त जीत के साथ आये है। मुझे लगता है कि यह हम सब के लिए भारत में यहां सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन मौका है, मैं पहली बार भारत आया हूं।”
मैं प्रभाव छोडने में सफल रहूंगा- जैक
बताते चलें कि भारत दौरे पर आना जैक लीच का सपना था। सम्मेलन में उन्होंने यह खुलकर रखते हुए कहा, “ऐसी जगहों पर आना, आपका सपना होता है। जाहिर है, यह शानदार मौका है, मैं इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।” उन्होंने टेस्ट मैच को लेकर अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि मैं प्रभाव छोडने में सफल रहूंगा। मुझे अभी पिच के बारे में पता नहीं है लेकिन उनकी टीम में दायें हाथ के कई बल्लेबाज है, जिसे मैं अपने लिये अच्छी चीज की तरह देखता हूं।”
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।