IND vs ENG Test Series: Ravindra Jadeja ने मैच के तीसरे दिन बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पांचवें गेंदबाज
IND vs ENG Test Series: मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में कुल 4 विकेट का हॉल लिया। जिससे ब्रिटिश टीम 319 के स्कोर पर ही सिमट गई। जहां सिराज ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन पारी खेलकर इस एलिट लिस्ट में नंबर 5 पर जगह बना ली।
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही हैं। राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शनिवार 17 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला। जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में कुल 4 विकेट का हॉल लिया। जिससे ब्रिटिश टीम 319 के स्कोर पर ही सिमट गई। जहां सिराज ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन पारी खेलकर इस एलिट लिस्ट में नंबर 5 पर जगह बना ली।
रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से दिया योगदान
जडेजा शुक्रवार को गेंद से थोड़ा महंगे साबित हुए। उसके बाद, स्थानीय हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र में दो अंग्रेजी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे। वह 10-0-51-2 के आंकड़े के साथ समाप्त हुआ। जडेजा ने 65वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 89 गेंदों में 41 रन पर आउट करके भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया। इसके बाद टॉम हार्टले का विकेट भी जडेजा के नाम ही रहा। पहली पारी में गुजराती जड्डू ने 2 विकेट लिए, इसके पहले बल्ले से शतकीय पारी भी खेली।
200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल
स्टोक्स को आउट करके, जडेजा महान रविचंद्रन अश्विन के साथ भारतीय गेंदबाजों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए। 35 वर्षीय क्रिकेटर, जो ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर है। उन्होंने महान कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और अश्विन के बाद टेस्ट में खेले गए मैचों में 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए।
लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले
भारत में खेले गए 42 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में रवींद्र जडेजा के नाम 201 विकेट हैं। भारत में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में कुंबले शीर्ष पर हैं। अपने खेल के दिनों में उन्होंने 115 पारियों में 350 विकेट लिए। शुक्रवार (16 फरवरी) को अपना 500वां टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन 347 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। स्पिन जोड़ी के बाद हरभजन (103 पारियों में 265 विकेट) और कपिल (119 पारियों में 219 विकेट) हैं।
भारतीय सरजमीं पर खेले गए टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- 350 - अनिल कुंबले 115 पारियों में
- 347*- रविचंद्रन अश्विन 112 पारियों में
- 265 - हरभजन सिंह 103 पारियों में
- 219 - कपिल देव 119 पारियों में
- 201*रवींद्र जडेजा 82 पारियों में