IND vs ENG: इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को बताया टर्निंग विकेट का 'डॉन ब्रैडमैन' बताया इंग्लैंड कैसे टीम इंंडिया से पा सकती है पार

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम स्पिन ट्रेक विकेट पर साबित होती है खतरनाक, इस इंग्लिश दिग्गज ने इंग्लैंड टीम को भारत से यहां जीतने के दिया ये खास मंत्र;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-01-09 11:02 IST

IND vs ENG (Social Media)

IND vs ENG: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमें इस महीनें के आखिर में टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होने जा रही है। भारत की सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच होने जा रही इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम की डगर कुछ मुश्किल मानी जा रही है। उन्हें भारत की टर्निंग ट्रेक विकेट पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

मोंटी पानेसर ने इंग्लैंड को भारत में जीत का दिया मंत्र

भारत में इंग्लैंड को आखिरी बार साल 2012 में टेस्ट सीरीज जीतनें में सफलता मिली थी, जब एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इसके बाद से वो लगातार यहां पर नाकाम रहे हैं। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के 2012 सीरीज जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर ने बड़ा मंत्र दिया है। मोंटी पानेसर ने यहां इंग्लैंड को भारत के कप्तान रोहित शर्मा से सावधान रहने की सलाह देते हुए रोहित शर्मा को टर्निंग पिचों का डॉन ब्रैडमैन करार देने के साथ ही ये भी कहा कि रोहित को जल्दी आउट करने पर इंग्लैंड को बड़ा फायदा हो सकता है।

मोंटी ने बताया भारत में जीतने के लिए रोहित पर लगानी होगी लगाम

मोंटी पानेसर के साथ हिंदुस्तान टाइम्स ने खास बातचीत की। इस दौरान मोंटी से सवाल किया गया कि, भारतीय बल्लेबाज स्पिन अच्छा खेलते हैं लेकिन टर्निंग ट्रैक पर भी उन्हें भी दिक्कत होती है। क्या आपको लगता है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते हैं?

रोहित शर्मा हैं टर्निंग विकेट के डॉन ब्रैडमैन- मोंटी पानेसर

इस सवाल के जवाब में इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा कि, “भारतीय बल्लेबाज टर्न लेती गेंद के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रहे हैं। वे कुछ ज्यादा ही निडर हैं। भारत के लिए अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे। वह टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं। उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जीतने का मौका पाने के लिए रोहित को जल्दी आउट करना होगा। अगर इंग्लैंड रोहित को शांत रख सकता है, तो भारत प्लान बी पर जाएगा। फिर आप युवा बल्लेबाजों को दबाव में डाल देंगे। वह महत्वपूर्ण होने जा रहा है।“

पानेसर ने अश्विन को माना अविश्वसनीय स्पिन गेंदबाज

इसके बाद पत्रकार ने मोंटी पानेसर को आगे भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, "उनकी मानसिकता अलग-अलग गेंदों को अपनाने और गेंदबाजी करने की रही है। वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। टर्निंग पिचों पर ढेर सारे विकेट लेना हर समय आसान नहीं होता। उसे घर पर टर्नर दिए गए हैं, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह हर समय किस तरह से अनुकूलन करता है। वह एक ऐप की तरह है, वह हर छह महीने में अपडेट होता रहता है। उन्होंने अपने करियर में यही किया है। जब अश्विन की गेंदबाजी की बात आती है तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं एक छात्र हूं। मुझे लगता है कि मैं उनकी गेंदबाजी के बारे में लगातार कुछ नया सीख रहा हूं। यही अश्विन की संपत्ति है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं।"

Tags:    

Similar News