Ind vs Eng: कौन हैं यूपी के सौरभ कुमार? बिना IPL खेले ही मिल गई टीम इंडिया में एंट्री

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला भारत के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-01 21:36 IST

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला भारत के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब वहीं भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला कल यानी 2 फरवरी को खेलेगी, जो विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर भारत जमकर तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं इस मैच में सौरभ कुमार, सरफराज खान और रजत पाटीदार भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आपने रजत और सरफराज का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप सौरभ कुमार के बारे में जानते हैं, जिनका सिलेक्शन बिना आईपीएल खेले ही टीम इंडिया में हो गया है।

कौन हैं सौरभ कुमार

बता दें उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले 30 साल के सौरभ कुमार की भारतीय टीम में एंट्री हुई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें क्रिकेट की प्रेक्टिस करने के लिए रोजाना ट्रेन से दिल्ली जाना पड़ता था जिस कारण उन्हें ट्रेन में 3 से 4 घंटे तक सफर करना पड़ता था, ऐसे में वह सिर्फ आधा घंटा ही प्रैक्टिस करते थे। सौरभ कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और (सिलेक्शन ) स्पोर्ट कोटा से उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई। हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट के लिए एयरफोर्स की नौकरी भी छोड़ दी। अब सौरभ कुमार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा खासा अनुभव है। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। 


सौरभ कुमार ने 68 फर्स्ट क्लास मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 27 की औसत से 2061 रन बनाए हैं। वह एक गेंदबाज के तौर पर विपक्षी टीम के 290 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। बता दें यूपी के लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी थी। अब वहीं ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा की गैरमौजूदगी में सौरभ कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News