IND vs NEP U19 World Cup 2024: भारत की वर्ल्ड कप में अजेय यात्रा जारी, नेपाल को 132 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

IND vs NEP U19 World Cup 2024: भारत ने सुपर 6 चरण का दूसरा मैच भी बड़े अंतर से जीत लिया है। भारत ने नेपाल को 132 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार छठवीं जीत दर्ज की है।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-02-02 22:43 IST

IND vs NEP U19 World Cup 2024(Pic Credit-Social Media)

IND vs NEP U19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने सीनियर टीम के नक्शे कदम पर चल रहा है। भारत ने बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत द्वारा दिए गए 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम ने प्रयास तो बहुत किया। लेकिन भारतीय टीम के दिए लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही। इसी के साथ लगातार छठवां मैच जीतकर अपनी अजेय यात्रा को जारी रखे हुए है। भारत ने सुपर 6 चरण का दूसरा मैच भी बड़े अंतर से जीत लिया है। भारत ने नेपाल को 132 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार छठवीं जीत दर्ज की है।


भारत ने टॉस जीतकर दिया 298 रन का लक्ष्य

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 297 का स्कोर बनाया। जिससे विरोधी टीम के समक्ष 298 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने मध्यक्रम में शतकीय पारी खेलकर पूरा मैच ही बदल दिया। जिससे भारत एक बार फिर 250 के ऊपर का आंकड़ा पार कर बड़ा लक्ष्य देने में सफल रहा। भारत के 5 विकेट में से तीन विकेट नेपाल के गुलशन झा के नाम रहा। जिन्होंने तीन विकेट की हैट्रिक में, आदर्श सिंह, उदय सहारन, और सचिन दास का विकेट लिया। अन्य दो विकेट आकाश चंद और दीपक डुमरे के नाम रहा।

नेपाल 165 पर ऑल आउट

नेपाल के तरफ बल्लेबाजी में शुरुआत बिल्कुल भारत जैसी ही रही। नेपाल के ओपनर बल्लेबाज दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल के बीच सिर्फ 48 रनों की साझेदारी हो पाई, 14 वें ओवर में दीपक बोहरा 22 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद उत्तम थापा क्रीज पर आए, लेकिन सिर्फ 8 रन की पारी खेलकर 22 वें ओवर में आउट हो गए। कप्तान देव खनल क्रीज पर आए, जिन्होंने एक छोर को अंत तक संभाले रखा। 24 वें ओवर में अर्जुन कुमाल भी आउट हो गए। इन्होंने 64 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीवित रखने की पूरी कोशिश की। इसके बाद मध्यक्रम का एक भी खिलाड़ी दूसरे अंक में रन बनाने में असमर्थ रहा। जिसमे विशाल बिक्रम(1), दीपक डुमरे(0), गुलशन झा(1), दीपेश प्रसाद(0), और सुभाष भंडारी (5) शामिल रहें। अंतिम दो बल्लेबाजों ने मैच में वापस लौटने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगाई। लेकिन फिर भी मेहनत असफल रहा। जिसमे आकाश चंद 35 गेंदों पर 18 और दुर्गेश गुप्ता 43 गेंदों पर 29 रन की पारी खेलकर नाबाद रहें।

भारतीय गेंदबाजों में सौम्य का बड़ा योगदान

भारतीय गेंदबाजी विभाग में सौम्य कुमार पांडेय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जिन्होंने कुल 4 विकेट लेकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में मदद की। सौम्य ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसमे अर्जुन कुमाल, उत्तम थापा, कैप्टन देव खनल और विशाल बिक्रम का विकेट शामिल रहा। इसके बाद एक एक विकेट राज लिंबानी, आराध्या शुक्ला और पेरूमल अभिषेक के नाम रहा। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्शिन ने आज बल्ले से न सही लेकिन गेंदबाजी में दो विकेट अपने नाम किए है। जिसमे दीपक डुमरे और गुलशन झा का विकेट शामिल है। आज के मैच में बल्लेबाजी का विभाग उदय सहारन और सचिन के नाम रहा, तो वहीं गेंदबाजी में सौम्य छाए रहे।

Tags:    

Similar News