IND vs NZ 2nd T20: लखनऊ में टीम इंडिया की 6 विकेट से शानदार जीत, सीरीज में की 1-1 से बराबरी
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।;
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
युजवेंद्र चहल की टीम में हुई वापसी:
टीम इंडिया ने इस करो या मरो वाले मैच में एक बड़ा बदलाव किया है। लखनऊ में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। जबकि टीम के स्पीड स्टार उमरान मलिक को बाहर रहना पड़ेगा। इकाना में कीवी बल्लेबाज़ों के खिलाफ चार स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। इसमें चहल के अलावा कुलदीप यादव, वासिंगटन सुन्दर और दीपक हुड्डा का नाम शामिल है। जबकि दूसरी तरफ कीवी टीम बिना बदलाव के साथ खेलने उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारतः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, जीत के लिए अभी 27 रनों की दरकरार
टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। न्यूज़ीलैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। अभी भारत को जीत के लिए 27 रनों की जरुरत है। क्रीज पर अभी सूर्यकुमार यादव 13 रन और हार्दिक पंड्या 1 रन पर खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद, भारत को जीत के लिए 57 रनों की दरकरार
टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। न्यूज़ीलैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। टीम इंडिया ने आठ ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। अभी भारत को जीत के लिए 57 रनों की जरुरत है। क्रीज पर अभी ईशान किशन 16 रन बनाकर और राहुल त्रिपाठी 12 रन पर खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: भारत को पहला विकेट गिरा, शुभमन गिल 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन
टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 99 रनों पर रोक दिया। न्यूज़ीलैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 17 रन हो गया है। अभी भारत को जीत के लिए 83 रनों की जरुरत है। क्रीज पर अभी ईशान किशन 5 रन बनाकर और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में फंसे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़, भारत को दिया 100 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की। मेहमान कीवी टीम के बल्लेबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूज़ीलैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 99 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर्स ने कीवी बल्लेबाज़ों को क्रीज पर टिकने का समय ही नहीं दिया। अब इस मैच को जीतने के लिए भारत को 100 रन बनाने होंगे। अर्शदीप सिंह ने इस पारी में सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, 16 ओवर के बाद स्कोर 76/5
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम को अब तक पांच बड़े झटके लग चुके हैं। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 76 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल 12 रन और मिचेल सेंटनर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 4.8 ओवर प्रति ओवर चल रही है। भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, 13 ओवर के बाद स्कोर 62/5
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम को अब तक पांच बड़े झटके लग चुके हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल 6 रन और मिचेल सेंटनर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 4.8 ओवर प्रति ओवर चल रही है। भारतीय स्पिनर ने इस मैच में कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: संकट में न्यूज़ीलैंड की टीम, 10 ओवर के बाद स्कोर 48/4
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम को अब तक चार बड़े झटके लग चुके हैं। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 48 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मार्क चेपमैन 7 रन और माइकल ब्रेसवेल बिना खाता खोले खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 4.8 ओवर प्रति ओवर चल रही है। भारतीय स्पिनर ने इस मैच में कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड को लगा तीसरा झटका, ग्लेन फिलिप्स को दीपक हुड्डा ने बनाया अपना शिकार
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम को अब तक तीन बड़े झटके लग चुके हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मार्क चेपमैन 2 रन और डेरिल मिचेल बिना खाता खोले खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 5 ओवर प्रति ओवर चल रही है। डिवॉन कॉन्वेय और फिन एलन के बाद ग्लेन फिलिप्स भी सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड को लगा दूसरा झटका, फिन एलन के बाद डिवॉन कॉन्वेय भी लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम को पावरप्ले में दो बड़े झटके लग चुके हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मार्क चेपमैन 1 रन और ग्लेन फिलिप्स 1 रन पर खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 6 ओवर प्रति ओवर चल रही है। डिवॉन कॉन्वेय और फिन एलन सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड की ठोस शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 21/0
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कीवी टीम ने इस मैच में ठोस शुरुआत की। पहले तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर डिवॉन कॉन्वेय 10 रन और फिन एलन 11 रन पर खेल रहे हैं। इस समय रन बनाने की गति 7 ओवर प्रति ओवर चल रही है।