IND vs NZ 2nd T20: लखनऊ टी-20 में टीम इंडिया में होंगे ये दो बड़े बदलाव! कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का रहेगा। वहीं दूसरी तरफ मेहमान कीवी टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए पूरा दमखम लगा देगी।;
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का रहेगा। वहीं दूसरी तरफ मेहमान कीवी टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए पूरा दमखम लगा देगी। बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। चलिए जानते हैं दूसरे टी-20 में कैसी हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11...
टीम इंडिया में होंगे ये दो बड़े बदलाव!
रांची में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए लखनऊ में होने वाला मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। एक तो शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का भी बाहर होना तय माना जा रहा है। गिल की जगह टीम में पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। जबकि अर्शदीप सिंह की जगह युजवेंद्र चहल को जगह मिल सकती है।
क्रिकेट स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी:
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो भारतीय टीम ने और 3 अफगानिस्तान ने खेले हैं। टीम इंडिया ने अपना पहला टी-20 मैच इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, साल 2022 में इसी मैदान पर टीम इंडिया की श्रीलंका से भिड़ंत हुई थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक इकाना मैदान पर दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है।
जानें कब और कैसे देखें मैच:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा। क्रिकेट फैंस भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकेंगे। बता दें स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच आप देख सकते हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड मैच लाइव-स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।