Shubman Gill: शानदार बल्लेबाजी से गिल जीत रहे सबका दिल, रोहित और कोहली की तरह टीम के बने मजबूत आधार
Shubman Gill: क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी के मजबूत आधार बनकर उभर रहे हैं।
Shubman Gill: टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल में खेले गए मैचों में धूम मचा रखी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में गिल ने 54 गेंदों में शतक जड़कर तबाही मचा दी। इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद टी-20 मैच में भी शतक जड़कर गिल ने सबका दिल जीत लिया।
हाल के दिनों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गिल तमाम बड़े रिकॉर्ड से अपने नाम कर चुके हैं। 14 दिसंबर 2022 के बाद गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल पांच शतक जड़ चुके हैं। उनकी ठोस बल्लेबाजी के कारण उन्हें लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है। दिग्गज क्रिकेटरों ने भी गिल के शानदार प्रदर्शन की दिल खोलकर तारीफ की है। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में शुभमन गिल रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी के मजबूत आधार बनकर उभर रहे हैं।
विस्फोटक पारी से दिलाई भारत को जीत
अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी के दौरान गिल ने 12 चौके और सात गगनचुंबी छक्के उड़ाए। गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी को इसी से समझा जा सकता है कि अर्धशतक के बाद उन्होंने अगली 19 यानी कुल 54 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया।
गिल की 126 रनों की नाबाद पारी की बदौलत ही भारत 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। इस बड़े स्कोर के सामने न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवरों में सिर्फ 66 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 168 रनों से टी20 इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। निर्णायक मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
कोहली और रोहित को पीछे छोड़ा
अहमदाबाद में खेली गई शानदार पारी के साथ शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन था जबकि रोहित शर्मा टी-20 में 118 रनों की पारी खेल चुके हैं। गिल ने 126 रनों की पारी खेलकर इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है।
कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
अहमदाबाद की पारी के दम पर शुभमन गिल ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। इस पारी के साथ गिल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में में शतक जमाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के नाम यह उपलब्धि दर्ज थी। अब शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाकर सुरेश रैना (23 साल, 156 दिन) को पीछे छोड़ा। गिल T20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं।
गिल T20 फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली यह कमाल दिखा चुके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली समेत कई दिग्गजों ने की जमकर तारीफ
गिल के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है और दिग्गज क्रिकेटर भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अहमदाबाद में खेली गई गिल की पारी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर बताया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा सितारा…द फ्यूचर इज हियर।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी शुभमन गिल की दिल खोलकर तारीफ की है। गिल की अहमदाबाद में खेली गई शानदार पारी के बाद युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि गिल ने एक बार फिर मैच जिताने वाली शानदार पारी खेली है।
हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि सबकुछ शुभ है क्योंकि हमारे पास शुभमन गिल है। बहुत अच्छा खेला, तुम पर बहुत गर्व है। इसी तरह धमाके करते रहो। वही मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी फॉर्मेट का एक प्लेयर शुभमन गिल। सही क्रिकेट कभी फैशन से बाहर नहीं होता।
इसलिए माना जा रहा उभरता हुआ सितारा
दिग्गज क्रिकेटरों की इन टिप्पणियों से समझा जा सकता है कि शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा क्यों माना जा रहा है। 14 दिसंबर 2022 के बाद वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 शतक जड़ चुके हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा है कि वे आगे चलकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की जगह ले सकते हैं।
क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि शुभमन गिल के खेल में लगातार सुधार हो रहा है और वे तीनों फॉर्मेट में समझदारी भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपने इस अंदाज के कारण ही उन्होंने क्रिकेट फैंस का दिल जीता है और उनसे आने वाले दिनों में और धमाकेदार पारियों की उम्मीद की जा रही है।