IND vs NZ T20i सीरीज आज से Start, वेंकटेश अय्यर और अवेश खान डेब्यू के लिए तैयार, ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड और भारत की प्लेइंग-11
IND vs NZ T20i: जयपुर में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20आई (IND vs NZ T20i) मैचों में से पहला मैच होगा।
IND vs NZ T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20आई (IND vs NZ T20i) मैचों में से पहला मैच आज (17 नवंबर) जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम को थके हुए न्यूजीलैंड ((New Zealand) के खिलाफ तैयार कर लिया है। खबर है कि भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और अवेश खान (Avesh Khan) पहले टी20आई मैच में डेब्यू कर सकते है।
जैसा कि इस मैच सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कीवी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले टी20आई मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे बड़े नाम थके होने के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे। वहीं अवेश खान और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करने की संभावना बनी हुई है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का विवरण (IND vs NZ Match Details)
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1 पहला टी 20आई मैच (India vs New Zealand, 1st T20I)
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, 2021 (New Zealand Tour of India, 2021)
दिनांक (IND vs NZ Date): 17 नवंबर 2021
समय ( IND vs NZ Time): 07:00 अपराह्न IST
स्थान (IND vs NZ Venue): सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur)
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi)
जयपुर में अभी तक एक टी20ई की मेजबानी नहीं हुई है, हालांकि इस स्टेडियम में आईपीएल के कई मैचों की मेजबानी की जा चुकी है। आईपीएल के मैचों को ध्यान में रखा जाए, तो इस पिच पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। वहीं इन मैचों में दूसरे नबंर पर बल्लेबाजी करे वाली सफल रही है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना सही हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Probable Playing-11)
- रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
- केएल राहुल (KL Rahul)
- ईशान किशन (Ishan Kishan)
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
- श्रेयस अय्यर/वेंकटेश अय्यर (Shreyas Iyer/Venkatesh Iyer)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
- दीपक चाहर (Deepak Chahar)
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
- हर्षल पटेल/आवेश खान (Harshal Patel/Avesh Khan)
बेंच (Bench): रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), श्रेयस अय्यर/वेंकटेश अय्यर (Shreyas Iyer/Venkatesh Iyer), हर्षल पटेल/आवेश खान (Harshal Patel/Avesh Khan), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11 (New Zealand Probable Playing-11)
- मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
- डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell)
- टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert)
- ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) (Glenn Phillips)
- जेम्स नीशम (James Neesham)
- मार्क चैपमैन (Mark Chapman)
- मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner)
- टिम साउथी (कप्तान) (Tim Southee)
- लॉकी फर्ग्यूसन / एडम मिल्ने (Lockie Ferguson/Adam Milne)
- ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
बेंच (Bench): काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), एडम मिल्ने / लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson/Adam Milne), टोड एस्टल (Todd Astle)।