IND vs SA 1st T20: गेंदबाजों ने डुबोई भारत की लुटिया, पहली बार 200 प्लस बनाकर हारी टीम इंडिया

IND vs SA 1st T20: भारतीय बल्लेबाजों के 211 का स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी मगर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने हराने में कामयाबी हासिल की।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-06-10 08:32 IST

पहली बार 200+ बनाकर हारी टीम इंडिया (फोटो: सोशल मीडिया )

IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच (IND vs SA 1st T20) में भारत लगातार 13 जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गया। टीम इंडिया को चार विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। T20 के इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को 200+ का स्कोर बनाने के बावजूद हार ( India lost match) का मुंह देखना पड़ा।

भारतीय बल्लेबाजों के 211 का स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी मगर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को हराने में कामयाबी हासिल की। भारतीय टीम की हार में सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी को माना जा रहा है। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो सका। यही कारण था कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों डेविड मिलर और डुसेन ने मनचाहे शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

विश्व कीर्तिमान से चूकी टीम इंडिया

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 211 रन बनाए। भारत की ओर से ईशान किशन ने 76,ऋतुराज गायकवाड ने 23, श्रेयस अय्यर ने 36, कप्तान ऋषभ पंत ने 29 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनों की पारी खेली।

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की तेज बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। टीम इंडिया के 211 रन बनाने के बाद भारत की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही थी। फैंस को भी उम्मीद थी कि भारत T20 में लगातार 13 जीत हासिल करके विश्व कीर्तिमान बनाने में कामयाब हो जाएगा मगर सबके सपने टूट गए। दक्षिण अफ्रीका ने आराम से टीम इंडिया को हरा दिया।

भारत की खराब गेंदबाजी

भारत की हार में खराब गेंदबाजी को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। टीम इंडिया के सभी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेदम नजर आए। यदि भारतीय गेंदबाजों के विश्लेषण तो देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। भुवनेश्वर कुमार और हर्शल पटेल ने 43-43 अक्षर पटेल ने 40 और आवेश खान ने 35 रन दिए। यजुवेंद्र चहल के 2.1 ओवर में 26 रन बने जबकि हार्दिक पंड्या को अपने 1 ओवर में 18 रन खर्च करने पड़े।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 14 छक्के जड़कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 17 चौके जड़कर रन गति को तेज बनाने में कामयाबी हासिल की। भारत की ओर से भुवनेश्वर, अक्षर और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

T20 के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

टी-20 मैचों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम 200+ का स्कोर बनाने के बावजूद हार गई। हालांकि इससे पहले भी भारतीय टीम को एक बार 200 रन बनाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हरा दिया था। T20 के इतिहास में भारत सबसे अधिक 20 बार 200+ का इसको बना चुका है मगर सिर्फ गुरुवार के मैच को छोड़कर भारत को हर बार जीत हासिल हुई है। ऐसे में गुरुवार को मिली हार का ठीकरा भारतीय गेंदबाजों के सिर पर मढ़ा जा रहा है।

श्रेयस अय्यर बने खलनायक

वैसे दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका डेविड मिलर और डुसेन की रही। मिलर 31 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और 5 छक्के जड़े। दूसरी ओर डुसेन ने 48 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से प्रिटोरियस ने 13 गेंदों पर 29 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की हार में श्रेयस अय्यर खलनायक साबित हुए। उन्होंने आवेश खान की गेंद पर डीप मिडविकेट पर डुसेन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय डुसेन सिर्फ 29 रनों पर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बना डाले। अय्यर का यह कैच छोड़ना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। भारतीय टीम की हार से क्रिकेट फैंस को काफी निराशा हुई है।

Tags:    

Similar News