IND vs SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11

IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2023-12-09 06:23 GMT
IND vs SA (Photo News Track)

IND vs SA 1st T20: अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब वर्ल्ड क्रिकेट की सभी टीमें उस तैयारी में जुट गई हैं। जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक जंग की शुरुआत 10 दिसंबर से होने जा रही है। टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच रविवार से 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करने के साथ ही अपने मिशन पर लगने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।

डरबन में होने वाले पहले टी-20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां पर अपनी युवा टीम के साथ उतर रही हैं। दोनों ही टीमों में देखे तो कईं युवा चेहरें शामिल हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी एडेन मार्करम की कप्तानी में कुछ नए चेहरे हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें बराबरी की दिख रही है। जिसमें किसी एक टीम के जीत का अनुमान लगाना मुश्किल है। यहां जीत के लिए दोनों टीमें अपने मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

पहले टी-20 मैच में इन 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी, और लगभग कईं नए चेहरे शामिल थे। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्या के हाथों में ही टीम की कमान होगी और लगभग वही टीम खेल रही है। कुछ सीनियर खिलाड़ी लौटे हैं, जिसमें शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज हैं। इस पहले मैच में प्लेइंग-11 की बात करें तो यहां पर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवड़ ओपनिंग कर सकते हैं। जिसके बाद नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। इसके बाद कप्तान सूर्या चौथे स्थान पर खेल सकते हैं, तो वहीं 5वें स्थान पर ईशान किशन होंगे। उनके बाद रवीन्द्र जडेजा और रिंकू सिंह बैटिंग में होंगे। इसके बाद गेंदबाजी में स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई पर होगी। तो वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान हो सकते हैं। इस तरह से टीम एक मजबूत और संतुलित प्लेइंग-11 के साथ खेलेगी।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका में भी हो सकते हैं कुछ नए चेहरे

भारत के खिलाफ होने वाली इस टी-20 घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भी काफी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस स्क्वॉड में सीनियर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, रासी वानडेर डूसेन जैसे सितारें नही हैं। इसमें उनके लिए पारी की शुरुआत का मौका रीजा हेंड्रिक्स और ओटनीएल बार्टमैन कर सकते हैं। जिसके बाद नंबर तीन पर खुद कप्तान एडेन मार्करम खेल सकते हैं। उनके बाद टीम की बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का खेलना तय है। इसके बाद नंबर-6 पर मार्को यानसेन और 7 पर एंडिल फेलुकवायो हो सकते हैं। उनके बाद टीम में युवा खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी होंगे। जिसमें यानसेन, एनगिडी और कोएट्जी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी को संभालेंगे, तो वहीं स्पिन में केशव महाराज और तबरेज शम्सी होंगे।

दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ओटनीएल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिल फेलुकवायो, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

Tags:    

Similar News