IND vs SA:भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20 के लिए Playing 11,पिच रिपोर्ट

India vs South Africa 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-10 07:10 IST

IND vs SA 2nd T20 Match Playing XI, IND vs SA, Sports, Cricket, T20 Match

India vs South Africa 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत साउथ अफ्रीकी दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले डरबन में खेला गया था, जिसको भारतीय टीम ने जीता था। अब दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की नजर जीत पर होगी। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ:

भारत और साउथ अफ्रीका दूसरा T20 पिच रिपोर्ट (IND vs SA 2nd T20 Pitch Report):

सेंट जॉर्जिया की पिच की बात करें तो ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा है। यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इस पिच पर गेंदबाजों को बाउंस भी मिल सकता है। यहां अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में भी बैटिंग करने वाली टीम ने भी दो मैच जीते हैं। 


भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रविवार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। मैच के दौरान आसमान में हल्के बादल नजर आ सकते हैं। लेकिन बारिश की संभावना बहुत ही कम बताई जा रही है। मौसम भी काफी ठंडा होगा। रविवार के दिन का औसत तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।  

हालांकि, दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं है। लेकिन उम्मीद ऐसी भी जताई जा रही है कि, अभिषेक शर्मा अगले मैच में संजू सैमसन के साथ भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं।  

भारत की प्लेइंग इलेवन:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर। 

Tags:    

Similar News