IND vs SA: सेंचुरियन में भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंचुरियन में होगा।
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सेंचुरियन में होगा। बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम और दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा था। वहीं तीसरे को मुकाबले को दोनों ही टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं सेंचुरियन में होने वाले इस तीसरे मुकाबले के और पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report:
सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इस पिच में स्पीड और बाउंड पहले के मुकाबले ज्यादा देखने को मिले हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाज को ज्यादा कामयाबी मिली है। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।
सेंचुरियन की पिच अन्य पिचों के मुकाबले काफी अलग है। इस पिच पर स्पीड के साथ-साथ गेंदबाजों को बाउंस भी मिलती है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती हैं ताकि विपक्षी टीमों को कम से कम स्कोर पर रोका जा सके। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस टीम को 6 मुकाबले में जीत मिली है और 8 मैचों में हार का सामना किया है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
India vs South Africa T20I Squads:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल और विजयकुमार विशाक।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रेयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।