IND vs SA ICC World Cup 2023: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, क्यों रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला, जानें और समझे टॉस फैक्टर
IND vs SA ICC World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर, बल्लेबाजी का फैसला किया।
IND vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को पॉइंट टेबल की सबसे आगे की दो टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में दोनों ही टीमों से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद हैं, जहां एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर क्यों किया बल्लेबाजी का फैसला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में मेजबान कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस अपने पाले में गिरने के साथ ही बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान की नजरें यहां पर एक बार फिर से बड़ा टोटल खड़ा कर विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका को नस्तेनाबूत करने पर होगी। भारत को टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का कितना फायदा होता है, तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा।
टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने अपनी प्लेइंग-11 बताने के साथ ही टॉस जीतने और हारने के बाद अपनी प्लानिंग का भी खुलासा किया। जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “यह एक अच्छी पिच लग रही है और ईमानदारी से कहूं तो इसका संबंध इस बात से है कि हम एक टीम के रूप में क्या करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद दो टीमों के बीच ये एक अच्छा मैच होने वाला है । मुझे यहां खेलना पसंद है और भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलना पसंद है। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।“
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि, “विकेट को देखते हुए, हम पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना एक अच्छी चुनौती होगी। ऐसे क्षेत्र में पीछा करना जहां हमें बहुत ज्यादा आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है। टीम में एक बदलाव हुआ है, शम्सी को कोएट्जी के स्थान पर लिया गया है। “
क्या है टॉस फैक्टर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैदान पर भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया है, ये हम अब इस रिपोर्ट में जानते हैं। तो चलिए अब देखते हैं और समझते हैं कि क्या है टॉस फैक्टर....
टीम इंडिया की अंडर-लाइट्स का एडवांटेड भुनाने की कोशिश
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां पर टॉस का बॉस बनने पर बल्लेबाजी चुनी है। भारत यहां की पिच को बेहतर तरीके से जानती है। उनकी नजरें एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम को दबाव में लाने की है। कोलकाता में टीम इंडिया चाहेगी कि किसी तरह से यहां 300 से 310 रन तक का स्कोर खड़ा किया जाए और शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका को शाम के वक्त अंडर लाइट्स खेलने पर मजबूत करें।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका रहा है कमजोर
इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने जब भी पहले बल्लेबाजी की है, विरोधी टीम की नींद उड़ाकर रख दी। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 8 वनडे मैचों में लगातार 300 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। तो वहीं इस वर्ल्ड कप के दौरान 2 बार बाद में बल्लेबाजी की, जिसमें नीदरलैंड जैसी टीम के सामने भी लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके, तो पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में पसीनें छूट गए थे। तो कहीं ना कहीं रोहित शर्मा ने इसी बात का ध्यान रखते हुए पहले बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को दबाव में ला दिया है।
दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी