IND vs SA ICC World Cup 2023: आपको पहले 10 ओवर ने बहुत हर्ट किया होगा? इस सवाल के जवाब में टेम्बा बावुमा हुए कंन्फ्यूज़ पूछा ‘कौनसे वाले? बॉलिंग या बैटिंग?’

IND vs SA ICC World Cup 2023: भारतीय टीम के 326 रनों के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में केवल 83 रन पर ही ढे़र हो गई और मैच को 243 रन से गंवा दिया।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-06 11:27 IST

Temba Bavuma ( Source_Twitter)

IND vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम इंडिया की गाड़ी विनिंग ट्रैक पर सरपट भाग रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की जबरदस्त फॉर्म अब दक्षिण अफ्रीका पर भी भारी पड़ी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरह ही तूफानी लय में दिख रही प्रोटियाज टीम जब भारत के सामने आयी तो उन्हें भी भारतीय टीम ने गहरा घाव देते हुए 243 रनों से रौंद डाला। अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और तूफानी गेंदबाजी से बाकी टीमों में खलबली मचाने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के खुद के पसीनें छूट गए।

दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम ने मिला गहरा घाव, 243 रन से खायी पटखनी

कोलकाता के ईडन गार्डन में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आमना-सामना हुआ। दोनों ही टीमों की फॉर्म को देखकर यहां एक मजेदार और रोचक मैच की उम्मीद थी। जहां पहली बार लगा था कि कोई टीम टीम इंडिया को टक्कर देगी। लेकिन यहां टेम्बा की टीम रोहित सेना के आगे बुरी तरह से विफल रही, जहां उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की पोल खुलकर सामने आ गई।

हार से आहत कप्तान टेम्बा बावुमा हुए सवाल पर कंफ्यूज

भारतीय टीम से मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैरान, परेशान हो गए हैं। उन्हें इस हार ने इतना ज्यादा आहत किया है कि वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सवाल पर ही कंफ्यूज हो गए। जहां उन्हें पहले 10 ओवर की स्थिति के बारे में सवाल किया तो बावुमा समझ नहीं नहीं सके कि सवाल गेंदबाजी का है या बल्लेबाजी का, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी गेंदबाजी से पहले 10 ओवर में टीम इंडिया को 91 रन लुटा दिए थे, तो वहीं अपनी बल्लेबाजी में पहले 10 ओवर में 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

हमारी चैज़िंग दिख रही है कमजोर- टेम्बा बावुमा

भारत के हाथों बड़े अंतर से मैच गंवानें के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि “दूसरी पारी में बल्लेीबाजी के बारे में हमारे लिए नेरेटिव बनाया गया है कि हम आस-पास भी नहीं पहुंच पाते हैं। हम जानते हैं कि ये एक चुनौती है और हम चेज़िंग में हार रहे हैं। हम बल्लेतबाजी यूनिट के तौर पर बातचीत करते हैं, हम जानते हैं कि हम क्याब करना चाहते हैं।“

पहले 10 ओवर में हर्ट करने का सवाल, टेम्बा ने पूछा बॉलिंग या बैटिंग?

उन्होंने आगे कहा कि, “शुरुआत में ही उन्हों ने बहुत तेजी से रन बना दिए थे। जिसमें 10 ओवर में 90 रन (91/1) बनाकर हमें पीछे की ओर धकेल दिया। इसके बाद हमने अच्छा किया। लेकिन उन्हें पहले 10 ओवर के स्कोर के बाद में दिक्कत नहीं हुई। रोहित शर्मा रनरेट को सेट करके निकले। बाद में कोहली और श्रेयस के बीच अच्छी साझेदारी बन गई थी। अगर हम यहां पर सेमीफाइनल खेलते हैं तो हमें बिल्कुछल फायदा मिलेगा, हम यहां पर की गई गलतियों से सीखेंगे। हम परिस्थिति को देखेंगे और उसी तरह से प्रदर्शन करेंगे।“

Tags:    

Similar News