IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम का बीबीक्यू नाइट, देखें राहुल द्रविड़ एंड कंपनी कैसे डिनर का ले रहे हैं आनंद

IND vs SA: सेंचुरियन में प्रैक्टिस सेशन (practice session) खत्म करने के बाद भारतीय टीम ने बीबीक्यू नाइट डिनर किया।

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update: 2021-12-22 04:11 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- @mayankcricket ट्विटर)

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है। वही मेंटली फिट रहने के लिए टीम समय-समय पर कुछ हैप्पी मोमेंट भी बीता रहे हैं। सेंचुरियन में प्रैक्टिस सेशन (practice session) खत्म करने के बाद भारतीय टीम ने बीबीक्यू नाइट डिनर किया। इस हसीन पल को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कैचर कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

मयंक अग्रवाल ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बीबीक्यू नाइट की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मयंक ने कैप्शन दिया है, "बीबीक्यू नाइट जैसा कुछ नहीं।" मयंक अग्रवाल के द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, केएल राहुल एंड कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में एक बेहतर बीबीक्यू डिनर का आनंद लेते हए देखा जा रहा है। इनके अलावा तस्वीर में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और कुछ सहयोगी स्टाफ भी अच्छा समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत के कई क्रिकेटर्स अपने प्रैक्टिश सेशन को अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके लिए वे बीसीसीआई के साथ सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर, रिद्धिमान साहा ने प्रशिक्षण सत्र से क्लिप साझा किए, जबकि बीसीसीआई ने विराट कोहली एंड कंपनी के साथ बिताए गए एक हसीन पल को कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया।

दीपक चहर ने इंस्टाग्राम पर अपने नेट गेंद प्रैक्टिस का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे गेंद पर हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल के लिए गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। उन्हें पूरी गेंदों के साथ-साथ भारत के बल्लेबाजों के लिए स्लॉट में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

बीसीसीआई ने भी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की उनके जीवन की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन दिया है, "यहां सेंचुरियन में सब खुश हैं।"

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट में चीजों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेजेंड को पता है कि पिच पर और बाहर वर्कलोड को कैसे मैनेज करना है। हेड कोच खिलाड़ियों मेंटली फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News