Mohammed Shami: भारत ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच दी करारी शिकस्त, शमी की धार के आगे ढह गए विरोधी बल्लेबाज! देखिए हाईलाइट्स

IND vs SA Mohammed Shami: इस बीच भारत और अफ्रीका के पुराने टेस्ट मैचों को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम भी सबसे पहले लिया जा रहा है

Update: 2023-12-25 06:31 GMT

IND vs SA Mohammed Shami (photo. Social Media)

IND vs SA Mohammed Shami: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल यानी मंगलवार 26 दिसंबर 2023 से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए खास इसलिए भी है। क्योंकि इसका सीधा संबंध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से भी होने वाला है। भारत इस मैच की शुरुआत रोहित शर्मा की कप्तानी में ही करने वाला है। हालांकि इस बीच भारत और अफ्रीका के पुराने टेस्ट मैचों को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी सबसे पहले लिया जा रहा है।

जब मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई जीत

आपको बताते चलें कि साल 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की एक टेस्ट सीरीज हुई थी। जिसके चौथे मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपनी धार से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को नेसतों नाबूत कर दिया था। उन्होंने उस मैच में 05 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। भारत ने यह मुकाबला 63 रनों से अपने नाम किया था।

वास्तव में यह मैच काफी ज्यादा जरूरी भी था। क्योंकि भारत इस सीरीज में बहुत पीछे रहा था, टीम इंडिया की पहली दो पारी बड़ी जल्दी ही समाप्त हो गई और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट मिला। उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम में एबी डिविलियर्स, फ़ाफ डू प्लेस, क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। लेकिन, भारत के मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को भी हिलने तक नहीं दिया।

इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मात्र 12 ओवर में केवल 28 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान भी उन्होंने 02 मैडिन आवर भी निकाले थे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी अपने 21 ओवर में दो विकेट लिए, हालांकि इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। लेकिन, मोहम्मद शमी का यह स्पेल जबरदस्त रहा, जिसका वीडियो भी आप देख सकते हैं:-

Full View


Tags:    

Similar News