IND vs SA: CSA ने की साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम की घोषणा, इन दमदार खिलाड़ियों की हुईं एंट्री, देखें लिस्ट

IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 21 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है।

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-12-07 14:33 IST

Cricket South Africa (Photo - Social media)

IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 21 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की अगुवाई बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर करेंगे। डीन एल्गर के अलावा टीम में क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।

दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक तीन बेटवे टेस्ट मैचों में भारत से भिड़ेगी। इस मैच के लिए तीन स्थानों (India vs South Africa Test Venue) का चयन किया गया है। ये स्थान है-सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park), इंपीरियल वांडरर्स (Imperial Wanderers) और सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स (Six Gun Grill Newlands respectively)।

भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind vs SA Test Series) में सीएसए ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज का दौरा किया। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज (SA vs WI) को 2-0 से हराया है। इस दौरान में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सिसांडा मगला और रयान रिकेल्टन ने अपना पहला मैच खेला था।

डुएन ओलिविर की वापसी 

वहीं लंबे समय के बाद डुएन ओलिविर दक्षिण अफ्रीकी के घरेलू सेट-अप में लौट आए हैं। बता दें कि डुएन ओलिविर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ गकेबेरा में खेली थी। 2019 के बाद ओलिविर ने एक बार फिर से जोरदार वापसी की है। ओलिवियर ने आठ पारियों में 11.14 के औसत से 28 विकेट हासिल किये हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम (South Africa Test Squad)

डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बवुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी निडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नॉर्टे, कीगन पीटरसन , रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, काइल वेरेन, मार्को जानसेन, ग्लेंटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मेगाला, रयान रिकेल्टन, डुएन ओलिविर।

 

Tags:    

Similar News