IND vs SA Test Highlights: भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की लगाई क्लास, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बनाए 272-3

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-26 13:39 IST
Live Updates - Page 2
2021-12-26 10:05 GMT

लंच ब्रेक

केएल राहुल-मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर ये जोड़ी ऐसी है तालमेल बैठाकर खेलती रही, तो भारत जल्द ही अपना शतक पूरा कर लेगा। वहीं मयंक भी अपने अर्धशतक के करीब है। उन्होंने 84 गेंदों 46 रन बनाए हैं। 

भारत का स्कोर- 83/0

ओवर- 28



2021-12-26 09:26 GMT

भारत का अर्धशतक पूरा

केएल राहुल- मयंक अग्रवाल क्रीज पर जमे हुए है। दोनों की साझेदारी की मदद से भारत अर्धशतक पूरा कर लिया है। मयंक 55 गेंदों में 36 रन बनाए हैं, जबकि केएल राहुल ने 59 गेंद में 20 रन।

भारत का स्कोर-56/0

ओवर- 19


2021-12-26 08:51 GMT

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। मयंक अग्रवाल ने बैक टू बैक बाउंड्री दी है। उन्होंने 34 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 4 चौके भी जड़े। वहीं लोकेश राहुल 32 गेंदों में 10 रन हासिल किए हैं।

भारत का स्कोर- 35/0

ओवर- 11


2021-12-26 08:40 GMT

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच शुरू

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच आज खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। भारत की ओर से केएल राहुल-मयंक अग्रवाल पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे हैं

भारत का स्कोर- 20/0

ओवर-9


2021-12-26 08:12 GMT

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुछ ही देर में दोनों टीम सुपर स्पोर्ट पार्क में एक दूसरे खिलाफ मैदान में उतरेंगे।


Tags:    

Similar News