IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया ने लगातार दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा

IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-01-12 07:15 IST

IND vs SL 2nd ODI Live Score

IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेला जाएगा।  

श्रीलंका ने किए दो बड़े बदलाव:

बता दें श्रीलंका को पहले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इस करो या मरो वाले मुकाबले में दो बड़े बदलाव के साथ उतरी है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान शनाका ने तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और बल्लेबाज पथुम निसांका को बाहर रखने का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।  

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा और कसुन राजिता।   

Live Updates
2023-01-12 15:21 GMT

IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया ने लगातार दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा

टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया ने मैच में वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेला जाएगा।  

2023-01-12 14:33 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: हार्दिक पंड्या के रूप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 35 ओवर के बाद स्कोर 165/5

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। भारत ने 35 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल 44 रन और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 35 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 13:52 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: केएल राहुल- हार्दिक पंड्या से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीद, 25 ओवर के बाद स्कोर 124/4

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। भारत ने पहले 25 ओवर में चार विकेट गंवाकर 124 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल 24 रन और हार्दिक पंड्या 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। 25 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 124 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 13:29 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके, 20 ओवर के बाद स्कोर 101/4

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। भारत ने पहले 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर केएल राहुल 15 रन और हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। 10 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 12:44 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 4 रन पर आउट

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ख़राब शुरुआत रही है। भारत ने पहले 10 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर अय्यर 13 रन और केएल राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 10 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 12:16 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 17 रन पर आउट

श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने धुआंधार शुरुआत की। भारत ने पहले 5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 33 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल 13 रन और विराट कोहली बिना खाता खोले खेल रहे हैं। 5 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 33 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 11:10 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज़ी, श्रीलंका की पारी 215 रनों पर हुई ढेर

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के ईडन गार्डन में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 215 रनों पर ढेर कर दिया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 216 रनों का छोटा टारगेट मिला है। भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके हैं।    

2023-01-12 10:44 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: संकट में श्रीलंका की पारी, 35 ओवर के बाद स्कोर 181/8

दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। श्रीलंका ने पहले 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 181 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर दुनिथ वेलालेज 14 रन और कसून रजिथा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 35 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंकन टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 10:19 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: संकट में श्रीलंका की पारी, पिछले मैच के शतकवीर शनाका भी लौटे पवेलियन, स्कोर- 158/7

दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। श्रीलंका ने पहले 30 ओवर में सात विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर दुनिथ वेलालेज 10 रन और चमिका करुणारत्ने 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 30 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंकन टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 158 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

2023-01-12 09:52 GMT

IND vs SL 2nd ODI Live Score: संकट में श्रीलंका की पारी, पिछले मैच के शतकवीर शनाका भी लौटे पवेलियन, स्कोर- 125/5

दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। श्रीलंका ने पहले 23 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर चरित असलंका 14 रन और वानिंदु हसरंगा बिना रन बनाकर खेल रहे हैं। 23 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंकन टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 125 रन हो गया है। इस मैच में अब श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

Tags:    

Similar News