श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए संजू सैमसन

IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब पुणे में होने वाले दूसरे टी-20 में उनका खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। बता दें सैमसन मुंबई में खेले गए पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-01-04 20:16 IST

IND Vs SL 2nd T20 

IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब पुणे में होने वाले दूसरे टी-20 में उनका खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। बता दें सैमसन मुंबई में खेले गए पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन के घुटने में चोट लगी है। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह तो अभी फिलहाल मालूम नहीं पड़ा है। अभी बीसीसीआई की तरफ से उनकी चोट पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कैच पकड़ने के दौरान लगी थी सैमसन को चोट:

टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज़ को पहले मैच के दौरान ही चोट लग गई थी। रोहित शर्मा की तरह सैमसन को भी कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। पहले टी-20 में श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर में सैमसन ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया था। उसी दौरान वो घुटने में चोट लगवा बैठे थे। उनके घुटने में अब सूजन बताया जा रहा है। सैमसन अभी मुंबई में ही हैं और उनका वहां स्कैन कराया जाएगा।

सैमसन का नहीं चला था बल्ला:

बता दें टीम इंडिया ने नए साल के पहले मैच में रोमांचक अंदाज़ में यह मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा था। वो सिर्फ सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत की गैरमौजदगी में सैमसन के पास अपने आप को साबित करने का शानदार मौका था। लेकिन वो पहले मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। और अब उनका दूसरे टी-20 में खेलना संदिग्ध नज़र आ रहा है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में सैमसन की जगह बैंच में से ही किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।   

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका:

बता दें टीम इंडिया के चोटिल संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी का नाम सामने आ रहा है। इन दोनों में से राहुल त्रिपाठी को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के रूप में टीम में शामिल है। जबकि राहुल त्रिपाठी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे। इसलिए उन्हें नंबर चार पर खेलने की संभावना ज्यादा है।    

Tags:    

Similar News