IND vs SL ICC World Cup 2023: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, आखिर क्यों लिया फील्डिंग करने का निर्णय, समझे क्या हो सकता टॉस फैक्टर की वजह
IND vs SL ICC World Cup 2023: भारत- श्रीलंका के बीच इस मैच में लंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर, गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने टॉ जीतकर गेंदबाजी क्यों चुनी, कारण समझें।;
IND vs SL ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपने 7वें मैच के लिए मैदान में उतरी है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच में फैंस को एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस अपने पाले में गिरते ही गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद भारतीय टीम को उन्होंने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर क्यों किया गेंदबाजी का फैसला?
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस के अपने फेवर में आने पर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कितना बड़ा स्कोर करेगी या श्रीलंका की टीम यहां भारत को कितने स्कोर पर रोक पाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इस मैच में एक रोमांच की पूरी उम्मीद की जा रही है।
टॉस के बाद दोनों ही कप्तानों ने इसे लेकर अपनी बात रखी, जिसमें श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को लेकर कहा कि, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी। पिछले कुछ मैचों में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आशा है वे आज भी ऐसा ही करते रहेंगे।“
वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि “पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, बल्लेबाजी के लिए पिच बहुत अच्छी है। जाहिर तौर पर शुरुआत में कुछ मदद मिलेगी लेकिन लाइट्स में में हमारे तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी।“
क्या है टॉस फैक्टर?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच मे टॉस के बॉस श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस बने। उन्होंने टॉस अपने पाले में गिरते ही गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब उन्होंने बैटिंग करने का फैसला क्यों नहीं किया और गेंदबाजी क्यों चुनी, इस बारे में चलिए हम जानते हैं टॉस फैक्टर की वजह?
भारत के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए दिख रहे हैं शानदार फॉर्म में
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबान टीम भारत कमाल की फॉर्म की फॉर्म में दिख रही है। रोहित शर्मा की अगुवायी में खेल रही इस टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सबकुछ संतुलित दिख रहा है। जिस तरह से भारत ने अपने 6 में से 5 मैच लक्ष्य को हासिल करते हुए जीते हैं, वो ये दिखाया है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज टारगेट चेज करने में बहुत ही निश्चिंत नजर आते हैं। ऐसे में यहां श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर कितना भी बड़ा स्कोर करती उसे टीम इंडिया हासिल करने का माद्दा रखती। यहीं सोचकर उनके कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया।
वानखेड़े में टॉस जीतने वाली टीम करती है लक्ष्य का पीछा करना पसंद
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पिच की बात करें तो हम आपको बता ही चुके हैं, कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार है। इस पिच पर जिस तरह से रनों की बारिश होती है। और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमें खेलती है, उसे देखकर यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं है। इस पिच पर 320 तक का लक्ष्य भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। तो श्रीलंका ने इसी का फायदा उठाने के लिए गेंदबाजी चुनी
दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंथा, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका, दुष्मंथा चमीरा